प्रतापपुर – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर पंचायत प्रतापपुर के मंगल भवन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान लोगों ने योग किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष मानती योगेंद्र सिंह थी.
नगर पंचायत अध्यक्ष मानती सिंह ने कहा कि 21 जून को पूरे भारत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. मानती सिंह ने योग के फायदे के बारे में बताएं व और कहा कि योग हमें प्रतिदिन करना चाहिए l जिससे हम सबका शरीर स्वस्थ व निरोग रहता योग को लेकर हमे सभी को जागरूक करना चाहिए.
वही मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने योग की विभिन्न पहलुओं के बारे में बताएं नियमित योगाभ्यास हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकारों को दूर करने में निश्चित रूप से सहयोग करता है तथा हमारा मन एवं शरीर स्वस्थ रहता है. उन्होंने सभी को नियमित योगाभ्यास के लिए भी प्रेरित किया. पूर्व मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी ने कहा कि स्वस्थ मानव जीवन के लिए योगा प्रतिदिन अति आवश्यक है.
कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजीत शरण सिंह ने योग के फायदे के बारे में बताएं. वही नायब तहसीलदार के द्वारा शपथ दिलाया गया . नगर पंचायत सीएमओ यूफ्रीशिया एक्का ने आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजीत शरण सिंह, मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, अंबिका जायसवाल, महामंत्री लक्ष्मी गुप्ता , राधा सिंह, कृष्णा सोनी, गुलाब मोहन, लाल बहादुर गुप्ता,,आनंद शुक्ला, पूर्व पार्षद योगेंद्र सिंह, पार्षद नीलम श्रीवास्तव,नवीन नाविक ,सौरभ मानिक, सोनू शर्मा,अजय सिंह, बुधराम, संतोष रजक, दीपक दुबे, रवि,कार्यक्रम में बीईओ मुन्नू सिंह धुर्वे,प्रेम सिंधु मिश्रा, राकेश मोहन मिश्रा, विशाल मिश्रा, बिहारी सिंह, अमित सिंह, प्रमोद चक्रधारी , व सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.