International yoga day : छत्तीसगढ़ में लाखों लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया योग,देखिये VIDEO

International yoga day

International yoga day छत्तीसगढ़ में लाखों लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया योग

International yoga day रायपुर ! ‘हर घर आंगन योग‘ के संदेश को लेकर छत्तीसगढ़ में लाखों लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया।


राजधानी रायपुर के अलावा सभी जिला मुख्यालयों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के दिशा निर्देशन में हुए इस आयोजन में राजधानी के जोरा स्थित मैदान में 21 हजार से अधिक लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। जिलों में भी हुए आयोजनों में बड़े पैमाने पर लोगों ने हिस्सा लिया।

राजधानी में हुए कार्यक्रम में योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने छत्तीसगढ़ में योग को बढ़ावा देने के लिए हो रहे कार्यों के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि योग आयोग द्वारा लोगों को योग से जोड़ने की जो पहल की जा रही है, उसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं।


रायपुर में हुए कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक छविराम साहू ने योग की विभिन्न विधियों का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने अष्टांग योग के बारे में जानकारी दी और बताया कि योग यम, नियम, आसन, प्राणायाम प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि का संयोग है। योग मानसिक-शारीरिक संतुलन के साथ ही इनकी दक्षताओं को बढ़ाने का कार्य भी करता है। इस मौके पर लोगो ने पद्मासन, ताड़ासन, हलासन, अर्धचक्रासन, वज्रासन, धनुरासन, मकरासन, नौकासन, पवन मुक्तासन, भुजंगासन, शवासन, कपालभाती, ग्रीवाचालन, अनुलोम-विलोम जैसे योग के अभ्यास किये।


योग दिवस कार्यक्रम में धरसींवा विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा, रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, रायपुर संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग, आईजी रतनलाल डांगी, संचालक समाज कल्याण रमेश कुमार शर्मा, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे सहित बड़ी संख्या में योगसाधक, जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग के मिनी स्टेडियम में, महासमुंद में नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने, सूरजपुर में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने योग दिवस के जिला स्तरीय आयोजन में हिस्सा लिया। वहीं बालोद में समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुई। गरियाबंद जिले में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव चिन्तामणि महाराज ने बलरामपुर-रामानुंजगंज में, जांजगीर-चांपा में चन्द्रदेव प्रसाद राय, बिलासपुर में श्रीमती रश्मि आशीष सिंह एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में इंदरशाह मण्डावी ने योग दिवस में हिस्सा लिया।

Kanger Valley National Park : देखो बस्तर सीजन 2 का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन
जिला स्तरीय कार्यक्रमों में स्थानीय विधायकों ने तथा जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। मंत्रालय सहित राज्य के सभी महत्वपूर्ण कार्यालयों में भी अधिकारी-कर्मचारियों ने योग किया। आयोजन में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी शिरकत करते नजर आये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU