International Subroto Cup : अबूझमाड़ के बच्चे इंटरनेशनल सुब्रतो कप में करेंगे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधत्व
International Subroto Cup : नारायणपुर – नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के रामकृष्ण मिशन आश्रम में अध्यनरत अबूझमाड़ के बच्चे 3 सितंबर से दिल्ली में होने वाले अंडर 17 इंटरनेशनल सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे और टीम कल नारायणपुर से दिल्ली के लिए रवाना होगी ।
जिसको लेकर टीम के खिलाड़ियों में भारी उत्साह और जोश है खिलाड़ियों का कहना है कि अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना बड़े गौरव की बात है और हम सुब्रतो कप जीतकर छत्तीसगढ़ और अपने अबूझमाड़ का नाम रौशन करेंगे ।
वही रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव व्याप्तानंद महाराज ने कहा कि इंटरनेशनल अंडर 17 सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में हमारे अबूझमाड़ के बच्चे छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधत्व कर रहे है जिसको लेकर खिलाड़ियों का उत्साह और जोश दर्शाता है कि इस बार ये अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ के लिए सुब्रतो कप जीतकर आयेंगे ।
ज्ञात हो कि नारायणपुर जिले में संचालित रामकृष्ण मिशन आश्रम में अध्यरत अबूझमाड़ के बच्चे इंटरनेशनल सेंथेरिक फुटबॉल मैदान में इंटरनेशनल सुब्रतो कप को लेकर बहुत तैयारी की है ।
3 सितंबर से दिल्ली में सुब्रतो कप की शुरुवात होनी है जिसको लेकर खिलाड़ियों में भारी उत्साह है अपने छत्तीसगढ़ प्रदेश की जर्सी पहनकर देश विदेश के खिलाड़ियों के साथ लोहा लेने को खिलाड़ी तैयार है टीम कल दिल्ली के लिए रवाना होगी ।
All India Banjara Service Association : मुख्यमंत्री से मिला बंजारा समाज का प्रदेश प्रतिनिधि मंडल
International Subroto Cup : टीम में बुधराम कोर्राम , सेयान डे, बुधराम बोटेर , सुखचंद दुग्गा , चैतन्य वड्डे, चंद्रकांत , प्रभाकर राय , केवट कोला , प्रणव कर्मा, रोनित नायक , राजलाल वरदा, शेखर पोटाई, मनु पोटाई, वीरेंद्र राज वद्दे, सतीश वद्द्दे और उमेश नेताम शामिल है ।