International Older Persons Day ‘अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस‘‘ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने सुरक्षा का दिया आश्वासन

International Older Persons Day

International Older Persons Day ‘अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस‘‘ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने सुरक्षा का दिया आश्वासन

International Older Persons Day सक्ती ! जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत पोरथा में आयोजित हुआ इस कार्यक्रम मे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री साहू जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना उप पुलिस अधीक्षक अंकिता गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह पेंशनर अधिकारी कर्मचारी संगठन के नवनिर्वाचित कार्यवाहक अध्यक्ष भगवती तिवारी थाना प्रभारी कमल किशोर महतो की उपस्थिति में पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, उनके शिकायतों एवं अपराधों का शीघ्र निराकरण करने हेतु ‘‘समर्पण’’ योजना पर पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार दिनांक 01.10.22 को पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे के द्वारा अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस कार्यक्रम के तहत सभी उपस्थित वृद्धजनों को संबोधन करते हुए कहा कि विश्व में वृद्धों एवं प्रौढ़ों के साथ होने वाले अन्याय, उपेक्षा और दुर्व्यवहार पर लगाम लगाने के उद्देश्य को लेकर प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है।

International Older Persons Day शासकीय माध्यमिक विद्यालय पोरथा जिला सक्ती में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन गाँव के बुजुर्गों के उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम संचालन शाश्कीय सेवा स्व अवकास प्राप्त पालक के द्वारा किया गया जहाँ बच्चे और आने वाला पीढ़ी बुजुर्गों के जीवन का अनुभव से साझा किया ।इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य संसार के वृद्धों एवं प्रौढ़ों को सम्मान देने के अलावा उनकी वर्तमान समस्याओं के बारे में जनमानस में जागरूकता बढ़ाना है|

International Older Persons Day यही बात समाज के उस वर्ग के साथ भी लागू होती है, जिसे आज की तथाकथित युवा तथा उच्च शिक्षा प्राप्त पीढ़ी बूढ़ा कहकर वृद्धाश्रम में छोड़ देते है। वह लोग भूल जाते हैं कि अनुभव का कोई दूसरा विकल्प दुनिया में है ही नहीं। अनुभव के सहारे ही दुनिया भर में बुजुर्ग लोगों ने अपनी अलग दुनिया बना रखी है।

इस कार्यक्रम के मध्य में पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे ने कहा कि हम सभी का यह सामाजिक दायित्व है कि इन्हें सम्मान जनक आदर के साथ इनके अनुभवो से लाभान्वित हो इसी तारतम्य को ध्यान में रखकर सभी जिले में समर्पण योजना संचालित है इस हेतु एक हेल्प लाइन नंबर 9479191536 व टोल फ्री नंबर 18001801253 का लाभ ले सकते है इनकी सेवा हेतु पुलिस प्रशासन सदैव तत्पर है नवगठित जिले की प्रथम कलेक्टर नूपुर राशी पन्ना ने अपने उध्बोधन में कहा कि इस आयोजन के महत्व को हमे आत्मसात करे आपकी सुविधा हेतु सीनियर सिटीजन एक्ट2007 बनाया गया है !

जिसके आवश्यक प्रथम कुछ नियमो से अवगत कराया प्रथम शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के समछ दर्ज कराए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री साहू ने अपने बातो को विस्तार देते हुये कहा कि समाज इनके अनुभव के कारण ही जीवित एवम क्रियाशील है। फलस्वरूप समाज भी आध्यात्मिक मार्ग की ओर उन्नमुख है इन्होंने अपने कुछ संस्मरण भी रखे जिसमें उन्होंने बताया कि अनेकों बार कई बुजुर्ग अपने परिवार के व्यक्तियों से ही प्रताड़ित करते हैं और उन व्यक्तियों द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति की संपत्ति को हड़पने की कोशिश की जाती है ऐसे बुजुर्गों के सहायता के लिए शासन के द्वारा अनेकों कानून बनाए गए हैं कानून एवं शिकायत दर्ज कराएं इस अवसर पर पुलिस विभाग एवं पेंशनर अधिकारी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी सदस्यगण तथा सरपंच पंच एवं वृद्धजन महिला पुरुष उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU