Rice : धमतरी में दो राईस मिलों से धान जब्त

Rice :

Rice : चावल जमा करने में रूचि नहीं

Rice : धमतरी ! छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुछ राईस मिलों द्वारा भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा करने में रूचि नहीं ले रहे हैं। Rice : इस वजह से खाद्य विभाग द्वारा 49.20 मीट्रिट टन धान जब्ती की कार्रवाई की गई है।

 खाद्य अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार 12 एवं 13 जुलाई को परमेश्वरी राईस इण्डस्ट्रीज आमदी से 22.40 मीट्रिक टन धान और  श्री किशन कन्हैया राईस इण्डस्ट्रीज सेहराडबरी से 26.80 मीट्रिक टन धान जप्त किया गया।

 साथ ही फर्मों द्वारा मासिक जानकारी एवं त्रैमासिक विवरणियां प्रस्तुत नहीं करने और स्टॉक का सही संधारण नहीं करने पर कार्रवाई की गई।

also read : Global : पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को गति देगा आईटूयूटू

 छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश-2016 की कंडिकाओं का उल्लंघन करने के कारण परमेश्वरी राईस इण्डस्ट्रीज आमदी के प्रोपराइटर विजीत लाट और  किशन कन्हैया राईस इण्डस्ट्रीज सेहराडबरी के पार्टनर नंदकिशोर राठी से धान जप्त कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

also read : https://jandhara24.com/news/106303/the-problems-of-agriculture-and-irrigation-of-vegetables-ended-for-the-salvation-of-the-farmers-due-to-the-narva-scheme-o

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU