Inspector General of Police पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर की गई सघन वाहन चेकिंग एवं मुसाफिर चेकिंग

Inspector General of Police

Inspector General of Police मुस्तैदी से की गई मुसाफिरों की सघन चेकिंग

Inspector General of Police सक्ती !  पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज रतनलाल डांगी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने अग्रसेन चौक पर रात्रि 12 बजे से 02 बजे दो घंटे तक सघन वाहन चेकिंग एवं मुसाफिर चेकिंग की गई।

उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक निरीक्षक, उप निरीक्षक सहायक उप निरीक्षक प्रधान आरक्षक अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहें।

चेकिंग के दौरान प्रत्येक वाहन के केबिन डिक्की एवं व्यक्तिगत तलाशी ली गई। वाहन चेकिंग के लिए जिला के सीमावर्ती प्वाइंट एवं थाना मुख्यालय को चुना बनाए गये थे।

नवरात्रि एवं दशहरा त्यौहारों के मद्देनजर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से दिनांक 01;10.22 के रात्रि 12 बजे से 3बजे तक जिला पुलिस बल सक्ती द्वारा नाकेबंदी कर वाहन एवं मुसाफिरों की सघन चेकिंग मुस्तैदी से की गई साथ ही आने वाले ठंड के मद्देनजर बाहरी गिरोह के आने के दृष्टिगत जो त्यौहारों का फायदा उठाकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते है जिस पर नियंत्रण एवं सतत निगाह रखने हेतु रखते हुए !

सघन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान चारपहिया वाहनों, दो पहिया वाहनों की सघन तलाशी ली गई साथ ही आने जाने वाले व्यक्तियों की जमा तलाशी ली गई। अनावश्यक घुमने वाले लोगों को समझाईश दी गई।


रात्रि 12 से 02 बजे के मध्य श्रद्धालुओं का दर्शन करके वापस घर लौटने का समय रहता है किसी भी प्रकार की वाहन दुर्घटना ना हो जिसे ध्यान में रखते हुए विशेष चेकिंग की गई प्रत्येक वाहन के केबिन, डिक्की एवं व्यक्तिगत तलाशी ली गई। वाहन चेकिंग के लिए जिले में कई जगह प्वाइंट लगाये गये थे।

चेकिंग के दौरान स्वंय पुलिस अधीक्षक, एमआर अहिरे निरीक्षक, उप निरीक्षक/सउनि, प्र.आर. एवंअधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहें। पुलिस महानिरीक्षक, श्री रतन लाल डांगी, भापुसे के निर्देश में चलाया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU