Ayushman card आपके द्वार आयुष्मान कार्ड पदयात्रा जागरूकता रैली को श्रमजीवी पत्रकार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना संघ

Ayushman card

Ayushman card नारायणपुर द्वारा जिले में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

Ayushman card नारायणपुर !   गाँधी जयंती के अवसर पर प्रधान मंत्री आयुष्मान कार्ड जिले के सभी लोगों को बनाने की अपील करते हुए जिला स्वास्थ समिति एवं जिला प्रशासन नारायणपुर द्वारा आज सुबह 7 बजे हाइस्कूल मैदान से डुमरतराई तक पदयात्रा जागरूकता रैली निकाली गई।

Ayushman card उक्त रैली को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सह सचिव संदीप झा एवं जिला अध्यक्ष कैलाश सोनी, नरेंद्र मेश्राम, प्रमोद पोटाई, ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस आयोजन में आकाश राजपूत सहित बड़ी संख्या में श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों ने हिस्सा लिया और उन्होंने छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ का इस जागरूकता अभियान को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार एवं भरपूर सहयोग रहने की बात कही।

1. राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना चलाई जा रही हैं। इसके तहत् हितग्राहियों को पंजीकृत अस्पतालों में नगद रहित उपचार लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है।

5 लाख मुफ्त उपचार

Ayushman card 2. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना, वर्ष 2011 अंतर्गत निर्धारित वंचित श्रेणी के परिवार तथा राज्य के अन्त्योदय व प्राथमिकता के क्रियाशील राशन कार्डधारी परिवारों के लिए प्रतिवर्ष प्रति परिवार रू. 5 लाख तक का निःशुल्क ईलाज पंजीकृत अस्पतालों में उपलब्ध है।

3. ध्यान दें कि, राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, के अंतर्गत सूचीबद्ध गंभीर एवं अन्य दुर्लभ बीमारियों होने पर योजना के नियमानुसार रू: 20 लाख तक का निःशुल्क उपचार प्राप्त करने हेतु भी आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है।

Ayushman card 4. पात्र परिवार के प्रत्येक सदस्य को अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा, 5. निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हितग्राही को अपना राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड तथा अन्य कोई शासकीय फोटो पहचान-पत्र लेकर उपरोक्त केंद्रों में जाना होगा।

6. वर्तमान में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड सभी पंजीकृत सरकारी और निजी अस्पतालों तथा च्वॉइस सेंटरों में बनाया जा रहा है। हितग्राही अपने निवास के नजदीकी अस्पताल की जानकारी योजना के टोल फ्री टेलीफोन नम्बर 104 से प्राप्त कर सकते हैं।

7. समय रहते आयुष्मान कार्ड बनवा कर हमेशा अपने पास रखें एवं ईलाज की आवश्यकता होने पर आसानी से

पंजीकृत चिकित्सालयों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त करें

8. योजनांतर्गत् पंजीकृत अस्पतालों में योजना में सम्मिलित निर्धारित बीमारी एवं चिन्हांकित चिकित्सालयों में

कोविड-19 के निःशुल्क ईलाज की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है।

9. योजनांतर्गत् पाईल्स, फिशर, हाईड्रोसिल, मोतियाबिंद, सामान्य प्रसव, हिस्ट्रेकटामी जैसे 166 पैकेजों का ईलाज शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध है।

10. योजना संबंधी अधिक जानकारी या शिकायत के लिए मितानिन दीदी, ए.एन.एम. दीदी, स्थानीय पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय या टोल फ्री टेलीफोन नम्बर 14555 / 104 से संपर्क किया जा सकता है।

11. आयुष्मान कार्ड बनवाते एवं भर्ती के समय हितग्राही ” आपके द्वार सही जानकारी उपलब्ध करवायें। जैसे नाम, पता एवं मोबाईल नंबर इत्यादि
12. आयुष्मान कार्ड के दुरूपयोग की जवाबदेही आयुष्मान कार्डधारी व्यक्ति की होगी।

Ayushman card “आपके द्वार आयुष्मान”

अभियान के दौरान् समस्त शासकीय चिकित्सालयों, योजना में पंजीकृत निजी चिकित्सालयों तथा च्वॉईस केंद्रों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध होगी। यह अभियान 01.08.2022 से 15.10.2022 तक आयोजित होगा। इस दौरान भी निःशुल्क पेपर कार्ड दिया जाएगा एवं कुछ दिनों उपरांत पुनः बायोमेट्रिक सत्यापन के पश्चात् निःशुल्क प्लास्टिक (PVC) आयुष्मान कार्ड वितरण किया जाएगा। साथ ही च्वॉईस केंद्रों के द्वारा पूर्व में पंजीकृत हितग्राहियों को बायोमेट्रिक सत्यापन के पश्चात् निःशुल्क प्लास्टिक (PVC) आयुष्मान कार्ड वितरण किया जाएगा।

Ayushman card आयुष्मान द्वितीय चरण

01.08.2022 से 15.10.2022 समस्त शेष पात्र राशन कार्डधारी परिवारों के लिए निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु अभियान बता दें कि यह जागरूकता अभियान जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला प्रशासन, नारायणपुर द्वारा जिले में चलाया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU