Inspector General of Police Durg एक्शन मोड़ पर SDOP राठौर एवं थाना प्रभारी , काबिंग गस्त के दौरान 4 गिरफ्तारी वारंट और एक स्थाई वारंटी पकड़ाए, अपराधी हुए भूमिगत

Inspector General of Police Durg

Inspector General of Police Durgआदर्श आचार संहिता का पालन कराने बालोद पुलिस ने किया शहर में कांबिंग गस्त ।

 

Inspector General of Police Durg बालोद  !  पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग  रामगोपाल गर्ग के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद  एस आर भगत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी सर के आदेश में अनुविभागिय अधिकारी पुलिस बालोद  देवांश सिंह राठौर और थाना प्रभारी बालोद  रवि शंकर पांडेय व थाना बालोद पुलिस के द्वारा दिनांक 20/03/2024 को आदर्श आचार सहिता का पालन कराने, शांतिपूर्ण तरीके से होली संपन्न कराने एवं गुंडा बदमासो पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि में संपूर्ण शहर में कांबिंग गस्त की गई,कांबिंग गस्त के दौरान बस स्टैंड के पास सरप्राईज वाहन चेकिंग किया जाकर 8 वाहनों के विरुद्ध यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर कुल जुमला 2400 रुपए का समंश शुल्क वसूल की गई , बाद दल्ली चौक ,गंज पारा , खाले पारा, जवाहर पारा, पाण्डेय पारा , बुधवारी बाजार, संजय नगर, रेलवे स्टेशन, पाररास में कांबिंग गस्त की गई l

Inspector General of Police Durg इस दौरान गुंडा बदमाश निगरानी बदमास, संदिग्ध वाहन,व्यक्तियों की चेकिंग अभियान के तहत किया गया।

इस कांबिंग गस्त के दौरान 4 गिरफ्तारी वारंट 1 स्थाई वारंटी तामील की गई ,साथ ही गुंडा बदमाश विशिष्ट साहू उर्फ़ लोटिया पठान को अवैध शराब परिवहन करते 47 नग देशी शराब के साथ पकड़ा गया । इसके खिलाफ पृथक से आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही हैl

supreem court चुनाव आयुक्तों के नियुक्ति संबंधी कानून पर रोक की याचिका खारिज

Inspector General of Police Durg कांबिंग गस्त के दौरान एसडीओपी बालोद व थाना बालोद पुलिस के अधिकारी और जवान की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU