India’s wicketkeeper batsman : लगातार हार से बौखलायी इंग्लैंड को कमतर आंकने की भूल न करेंगे टीम इंडिया

India's wicketkeeper batsman :

India’s wicketkeeper batsman : इंग्लैंड को कमतर आंकने की भूल नहीं करेंगे: के एल राहुल

 

India’s wicketkeeper batsman :  लखनऊ !   भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने स्वीकार किया कि लगातार हार से बौखलायी इंग्लैंड रविवार को होने वाले विश्व कप मुकाबले में कड़ी टक्कर दे सकती है, इसलिये भारतीय टीम उनको हल्के में आंकने की भूल कतई नहीं करेंगे।

राहुल ने प्री मैच कांफ्रेंस में शनिवार को कहा “ यह सही है कि इंग्लैंड के लिये मौजूदा विश्व कप अब तक आशा के अनुरूप नहीं रहा है। 2019 की वर्ल्ड कप चैंपियन टीम लगातार मैच हार रही है मगर यह भी सच है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी कभी भी वापसी कर सकते हैं। उनके पास विश्व स्तरीय गेंदबाज और बल्लेबाज हैं। इसलिये हम उनको पूरी गंभीरता से लेंगे।”

India’s wicketkeeper batsman : इकाना स्टेडियम के साथ जुड़ी यादों को ताजा करते हुये उन्होने कहा “ चोट के बाद पुनर्वास (रिहैब) करना सबसे दर्दनाक हिस्सा होता है। इसके बाद आपको फ़िट और मज़बूत होने की कोशिश करनी पड़ती है। साथ ही आपको खु़द को आश्वस्त करना है कि ऐसा दोबारा नहीं होगा। यह मानसिक रूप से बहुत ही ज़्यादा चुनौतीपूर्ण होता है। जब मैं चोटिल हुआ तो यह स्पष्ट रूप से निराशाजनक था। मैं बहुत गुस्से में था। उस चोट ने ज़ाहिर तौर पर मुझ पर और मेरे करियर पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला। यह मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए इतना खु़शी का क्षण नहीं था। अब मैं अपने इस छोटे से करियर में कई चोटों से गुज़र चुका हूं। किसी भी एथलीट के लिए बार-बार घायल होना और सर्जरी करवाना बहुत अच्छा एहसास नहीं है। सबसे पहले तो यह काफ़ी कुछ सिखाने वाले अनुभव होता लेकिन इसके अलावा यह बहुत दर्दनाक भी होता है।”

राहुल ने कहा कि वह दर्द शारीरिक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव छोड़ता है। लेकिन मुझे इसका महत्त्व काफ़ी बाद पता चला जब मैं बेंगलुरु में था। मुझे आभास हुआ कि मुझे गेम से एक ब्रेक की ज़रूरत थी। मेरे मन में काफ़ी हलचल थी और मेरे करियर में पहली बार मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था।”

India’s wicketkeeper batsman :  गौरतलब है कि के एल राहुल आईपीएल में चोटिल होने के बाद पहली बार लखनऊ के मैदान में फिर से वापसी कर रहे हैं। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले राहुल मई की शुरुआत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ खेले गए एक मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें आईपीएल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल और वेस्टइंडीज़ टूर से बाहर रहना पड़ा था।

National spokesperson of Congress : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय निरुपम कहा – प्रचंड जीत दर्ज करेगी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस

सूर्य कुमार यादव के अंतिम एकादश में शामिल होने की संभावनाओं के बारे में पूछे गये एक सवाल पर उन्होने कहा कि अंतिम एकादश का फैसला कप्तान और टीम प्रबंधन के हाथ में है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU