India England second test match अंग्रेजों के खिलाफ भारत की पकड़ मजबूत

India England second test match

India England second test match यशस्वी शतक से भारत की मैच पर हुई मजबूत पकड़

 

India England second test match विशाखापत्तनम  !  भारत ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जयसवाल की नाबाद 179 रनों की शतकीय पारी की मदद से छह विकेट पर 336 रनों का स्कोर खड़ा करते हुए मैच पर अपनी पकड़ बना ली है।


आज यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 40 रन जोड़े। रोहित शर्मा को 14 रन पर इंग्लैंड की ओर टेस्ट में पर्दापण करने वाले शोएब बशीर ने पोप के हाथों कैच आउट कराकर अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शुभमन गिल 34 रन को 29वें ओवर में जेम्स एंडरसन ने विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। श्रयेस अय्यर 51वें ओवर की चौथी गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुये। उन्हें हार्टली ने फोक्स के हाथों कैच आउट कराया।


India England second test match चायकाल के बाद रजत पाटीदार 32 रन, अक्षर पटेल 27 रन और श्रीकर भरत 17 रन बनाकर आउट हुये। भारत ने आज दिन का खेल समाप्त होने पर 93 ओवर में सात विकेट पर 336 रन बना लिये है और उसके छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके है। यशस्वी नाबाद 179 रन और आर अश्विन नाबाद पांच रन क्रीज पर मौजूद है।

National Backward Classes Commission ओबीसी सूची में 87 जातियों को शामिल करने पश्चिम बंगाल को नाेटिस


इंग्लैंड की ओर से पहले दिन शोएब बशीर और रेहान अहमद ने दो-दो विकेट लिये। बेन फोक्स और टॉम हार्टली ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

स्कोर बोर्ड इस प्रकार 
भारत पहली पारी

बल्लेबाज……………………………………………..रन
यशस्वी जायसवाल नाबाद…………………………125
रोहित शर्मा कैच पोप बोल्ड बशीर………………….14
शुभमन गिल कैच फोक्स बोल्ड एंडरसन………….34
श्रेयस अय्यर कैच फोक्स बोल्ड हार्टली……………27
रजत पाटीदार बोल्ड रेहान………………………….32
अक्षर पटेल कैच रेहान बोल्ड बशीर……………….27
श्रीकर भरत कैच बशीर बोल्ड रेहान……………….17
आर अश्विन नाबाद…………………………………05
अतिरिक्त……………………………………………एक रन
कुल 93 ओवर में छह विकेट पर 336 रन

विकेट पतन: 1-40, 2-89, 3-179, 4-249, 5-301, 6-330

इंग्लैंड गेंदबाजी….

गेंदबाज……………………..ओवर मेडन रन विकेट
जेम्स एंडरसन……………….17…….3…30…1
जो रूट……………………….14……0….71…1
टॉम हार्टली………………….18……2…..74…1
शोएब बशीर…………………28……0…100…2
रेहान अहमद…………………16……2…..61…2

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU