:राघवेंद्र पांडेय:
रायपुर। राजधानी रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर रोमांच से गुलजार होने जा रहा है। भारत–दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को खेले जाने वाले बहुप्रतीक्षित वनडे मुकाबले के लिए टिकट बिक्री 22 नवंबर शाम 5 बजे से शुरू होगी। दर्शक टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग ticketgenie.in पर कर सकेंगे।

अधिक से अधिक क्रिकेट प्रेमी मैच का आनंद ले सकें, इसके लिए प्रति आईडी अधिकतम 4 टिकट खरीदने की अनुमति दी गई है। ऑनलाइन टिकट लेने वालों के लिए 24 नवंबर से रायपुर इंडोर स्टेडियम में फिज़िकल टिकट कलेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
स्टूडेंट्स और दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था
इस बार छात्रों के लिए खास छूट दी गई है। वैध छात्र पहचान पत्र दिखाकर छात्र 800 रुपए में टिकट खरीद सकेंगे।
वहीं दिव्यांग बच्चों के लिए मैच देखना पूरी तरह निशुल्क रहेगा। आयोजकों ने दिव्यांग बच्चों के लिए फ्री बस सुविधा की घोषणा भी की है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के स्टेडियम पहुंच सकें।
टिकट दरें इस प्रकार—
- अपर स्टैंड : ₹1500
- सिल्वर : ₹6000(फूड सहित)
- गोल्ड : ₹8000
- प्लेटिनियम : ₹10000
- कॉर्पोरेट बॉक्स : ₹20000
रायपुर के दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। स्टूडेंट्स और दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था करते हुए हमने कोशिश की है कि हर वर्ग का क्रिकेट प्रेमी इस ऐतिहासिक मुकाबले का हिस्सा बन सके।