Indefinite strike : सर्वविभागीय संविदा कर्मचारियों का आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल

Indefinite strike :

Indefinite strike सर्वविभागीय संविदा कर्मचारियों का आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल

Indefinite strike सक्ती-– नियमितिकरण की मांग को लेकर प्रदेश भर के संविदा कर्मचारियों का आज से अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले होने वाले इस आंदोलन में राज्य भर के 45हजार संविदा कर्मचारियों के शामिल होने की संभावना है, इसी तारतम्य में आज से जिला सक्ती के समस्त विभाग के संविदा कर्मचारी हड़ताल में रहें और प्रथम दिवस हड़ताली कर्मचारी काली पट्टी लगाकर सरकार का विरोध किये और रंगोली और हाथों में मेहंदी लगा कर सभी ने नियमित करने की बात कही और 10 जुलाई से राज्य में धरने पर बैठने की बात की गई।

2018 में कांग्रेस सरकार द्वारा अपने जनघोषणा पत्र में उल्लेखित था कि हमारी सरकार आने पर 10 दिन के अंदर आप सभी को नियमित किया जाएगा परन्तु ये नहीं कर पाए, आगे फिर से हमारे द्वारा अगले वर्ष उस वादे को याद दिलाने के लिये फिर हड़ताल किया गया परन्तु यहां फिर से हमे आश्वासन ही मिला उनके द्वारा सार्वजनिक मंच से यह कहा गया कि इस साल किसान का हैं अगले साल हम आप सभी को नियमित कर देंगे, सरकार आश्वासन और छलावा करती रही परन्तु नियमित नही किया गया। आज साढ़े चार वर्ष बीत जाने के पश्चात हमारी मांग पूरी नही होने पर सर्वविभागीय संविदा कर्मचारिय संघ के बैनर तले धरने पर बैठने के लिये मजबूर हैं। हम राज्य सरकार से केवल और केवल यह अनुरोध कर रहे हैं कि जो सरकार वादे किए थे वो वादे को पूरा करे हमे नियमित करें, और हमे कुछ नही चाहिए।

Modi government मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में साल और श्रीफल से अभिनंदन

हड़ताल में जिला संयोजक पीयूष पाण्डे, जिला सहसंयोजक चिरंजीव चन्द्रा, जिला अध्यक्ष विजय लहरे,कार्यकारी अध्यक्ष रविकांत नेताम,उपाध्यक्ष इलावती जायसवाल, सचिव सुरेश जायसवाल, सहसचिव राजकुमार भगत, गुंजा सिदार,प्रदीप मनहर,मनोज पटेल,कोषाध्यक्ष एवं ब्यवस्थापक पिलेश्वर चन्द्रा, शैलेंद्र राठौर,डॉ यशपाल चौधरी, रविशंकर राठौर, सहकोषाध्यक्ष ब्यवस्थापक लीलाराम साहू,रजनी साहू, मीडिया प्रभारी विनोद राठौर, प्रवक्ता डॉ संगीता चंदेल, संरक्षक माया ठाकुर, मो.शेख अतीक,संजय बंजारे, डॉ संजीव अहिरवार,उमा बर्मन,दीपक तिवारी,मो इन्द्रेश कुरेशी, सुरेंद्र महिपाल, यशवंत, जयेंद्र साहू,मीना मरकाम, प्रतिभा साहू, अंजू चन्द्रा, अनिता दुबे, शशि किरण, संतोष कुर्रे, देहुति कोरम,रविकांत नेताम, शांति लाल देवांगन, सुरेश जायसवाल, ज्ञानेंद्र राय, स्मिता सिंह,लीला राम साहू, विवेक थवाईत, भगत , राजकुमार, रामायण प्रसाद, गौरव,प्रदीप,सन्तोष, दीपाली तिवारी, दीपक जी, मानकुंवर, योगेश, सत्यनारायण,आदि भारी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU