पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गई है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया और पुलिस से भी भिड़ गए।
इस दौरान कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। हालात बिगड़ने पर कांग्रेस कार्यकर्ता भी
बाहर आ गए और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चल गए।
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे प्रधानमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आपने मां का अपमान किया है, हर बिहार का बेटा इसका जवाब देगा। प्रधानमंत्री का अपमान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस कार्यालय के अंदर से ईंट-पत्थर चलाए गए। भाजपा कार्यकर्ता न ईंट से डरते हैं, न गोली से। मां के अपमान का बदला जरूर लिया जाएगा।”
वहीं, कांग्रेस नेता डॉ. आशुतोष ने आरोप लगाया कि, “यह सब सरकार की संलिप्तता से हो रहा है। नीतीश कुमार जो काम करवा रहे हैं, वह पूरी तरह गलत है। इसका करारा जवाब दिया जाएगा।”