बेमेतरा। हिंदू नववर्ष के साथ ही चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है। इस पावन अवसर पर बेमेतरा जिले की धार्मिक पर्यटन स्थल श्री सिद्ध शक्ति पीठ माँ महामाया धाम बुचीपुर मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में वैदिक विधि- विधान के अनुसार भक्तों की मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किये गए है l माँ महामाया धाम बुचीपुर मे सुबह से ही श्रद्धांलुओं की भीड़ लग रही है पहले दिन हजारों की संख्या मे श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वर्तमान चैत्र नवरात्रि पर्व में तेल ज्योति 1886 घृत ज्योति 155 और कुल 2041 ज्योति प्रज्जवलित की जा रही है। महामाया समिति व क्षेत्रवासियो द्वारा प्रतिदिन जस गीत के माध्यम से माता सेवा की जा रही है। समिति द्वारा भक्तों के लिए पूरे पर्व प्रसादी और भण्डारा की व्यवस्था की गई है। मंदिर प्रांगण में श्री मद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भी आयोजन किया गया है जिसने कथा व्यास राम कृष्ण शास्त्री जी महाराज द्वारा कथा का रसपान करवाया जा रहा है l मंदिर समिति के अध्यक्ष ओंकार वर्मा ने बताया की द्रामनवमीं के दिन सामूहिक विवाह का कार्यक्रम भी रखा गया है।
Inauguration of Chaitra Navratri: महामाया धाम बुचीपुर मंदिर में वैदिक विधि से प्रज्वलित हुए मनोकामना ज्योति कलश

31
Mar