रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव : छठवें चरण में भाजपा ने बनाई 11 हजार से ज्यादा मतों से बढ़त…

Congress VS BJP :

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में भाजपा एक बार फिर विधानसभा चुनाव का इतिहास दोहराती नजर आ रही है. छठवें चरण की गणना के बाद भाजपा 23107 मत हासिल किए हैं, वहीं कांग्रेस ने 11821 मत मिले हैं. इस तरह से 11286 मतों के अंतर से भाजपा बढ़त बनाए हुए है. यहां तक महापौर एजाज ढेबर के वार्ड में भाजपा 365 वोट से आगे है.

दक्षिण विधानसभा राउंड वार अपडेट

पहला राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 3583, आकाश शर्मा कांग्रेस 2798 वोट मिले.

Related News

दूसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 7651, आकाश शर्मा कांग्रेस 4245 वोट मिले.

तीसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 11240, आकाश शर्मा कांग्रेस 5202 वोट मिले.

चौथा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी को 14374, आकाश शर्मा कांग्रेस को 8738 वोट मिले.

पांच राउंड – सुनील सोनी बीजेपी को 18578, आकाश शर्मा कांग्रेस को 10213 वोट मिले.

Related News