Naxal Encounter
दंतेवाड़ा मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की पहचान हो गई है मारी गई नक्सली का नाम रेणुका उर्फ बानु मारी है
गृह मंत्री विजय शर्मा ने मुठभेड़ की सफलता पर पुलिस को बधाई दी
https://x.com/vijaysharmacg/status/1906612204167999607
बता दें दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ एक महिला नक्सली को मारी गई.जिसका शव बरामद कर लिया गया है. यह मुठभेड़ सोमवार सुबह 9 बजे शुरू हुई
सुरक्षाबलों ने महिला नक्सली के शव के पास से इंसास राइफल और भारी मात्रा में गोला–बारूद भी बरामद किया.