:विशाल ठाकुर:
धमतरी। शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक के अमर टाकीज परिसर में आराध्य गरबा का आरंभ हुआ. नवरात्रि के पहले दिन आराध्य गरबा में मुख्य अतिथि कलेक्टर IAS अबिनाश मिश्रा शामिल हुए, उन्होंने कहा कि पं राजेश शर्मा समाज सेवा के पर्याय बन चुके है। गरबा में विशेष रूप से पहुँचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दामाद त्रिमरेंदु शेखर ने मंच से बताया कि वो पँ राजेश शर्मा से डेढ़ दशक से जुड़े हुए है, संबंध पारवारिक जैसा है और विशेष अवसरों पर आना जाना होता रहता है।

मंच पर धमतरी के एडिशनल एसपी एम एस चन्द्रा, एसडीओपी कुरुद रागिनी मिश्रा भी मौजूद रही सभी ने आराध्य गरबा का आनंद लिया और आयोजन की जमकर सराहना की।
पहले दिन मंच पर धमतरी के सेवा और राजनीतिक जगत की कई हस्तियां भी आसन्न रही, प्रमुख रूपर से डॉ प्रभात गुप्ता, गोपाल शर्मा, श्याम अग्रवाल, सुनील दुग्गड़, मदन मोहन खंडेलवाल, राजेन्द्र शर्मा, प्रकाश शर्मा, और खूबलाल ध्रुव मौजूद रहे।
आराध्य गरबा आयोजन समिति ने पहले दिन के लिए कलर पर्पल और थीम के लिए मैं और मेरी परछाई तय किया था।
गरबा खेलने के सभी प्रतिभागियों ने पर्पल ड्रेस में एंट्री की, बच्चों से लेकर बड़ो तक हर उम्र के प्रतिभागियों को पर्पल में देख कर ऐसा लगा कि यहाँ का हर पल- पर्पल हो गया है।

फिर शुरू हुआ माता की आराधना, गुजरात के लोकनृत्य और उत्सव का अप्रतिम मेल यानी के आराध्य गरबा का नृत्य, जैसा कि आराध्य गरबा के प्रतिभागियों को पहले ही प्रसिद्ध डांस मास्टर कृष्ण मकवाना के द्वारा ट्रेनिंग दी गई थी,
उसका रिजल्ट प्रतिभागियों की चौकड़ी और छकड़ी में साफ साफ दिखाई दिया, आराध्य गरबा को देखने भी बड़ी संख्या में लोग आए और देर रात तक आनंद लिया।
आपको बता दे कि धमतरी के हृदय स्थल पर पहली बार आराध्य गरबा ने ये आयोजन किया है, ये प्रतियोगिता 4 वर्गों में रखी गई है,

हर दिन के लिए अलग ड्रेस कलर और अलग थीम तय किया गया है। प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए शानदार इनाम की घोषणा भी की गई है, प्रतियोगिता निष्पक्षता से हो इसके लिए विशेषज्ञ जजों के एक पैनल भी रखा गया है।
आराध्य गरबा आयोजन समिति के संरक्षक पँ राजेश शर्मा ने कहा कि, शरद में शक्ति साधना का पुण्य अवसर होता है, उन्होंने ये भी कहा कि माता की कृपा से धमतरी के धड़कन स्थल पर ये भक्ति आयोजन करने का अवसर मिला है, पँ राजेश शर्मा ने कहा कि शक्ति माता सदैव धमतरी पर वात्सल्य वर्षा करती रहे।
