:हिंगोरा सिंह:
अंबिकापुर: कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल के गृह जिले में
भ्रष्टाचार का हावी है. कई इलाकों में ठेकेदार के साथ मिल कर
सरपंच और सचिव लाखों रूपए की गड़बड़ी कर रहे हैं. काम पूरा हुए बिना ही ठेकेदारों को
काम पूरा होने का प्रमाण पत्र थमा दिया जा रहा है. इससे सरपंच-सचिवों की जेब तो
भर जाती है लेकिन आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ऐसा हम इसलिए कह रहें हैं क्योंकि ऐसा की एक मामला शहर से लगे ग्राम पंचायत भिट्ठीकलां में सामने आया है. जहां जल जीवन मिशन जी का जंजाल बन गया है. गांव की बदनसीबी ऐसी की महिला सरपंच, महिला सचिव होने के बाद भी यहां की महिलाएं पानी के लिए भटक रही हैं.

बताया गया है यहां एक पानी टंकी बनाई गई है. जिसे ग्राम पंचायत के ठेकेदार बलराम दास से हैंडओवर लगभग 1 साल पहले ले लिया गया है. इसके बावजूद पानी घर-घर में तक नहीं पहुंच पा रहा है. लोग पानी के लिए तरस जाते हैं
वहीं क्षेत्रीय विधायक राजेश अग्रवाल अब कैबिनेट मंत्री बन चुके हैं. जिला पंचायत सदस्य पायल सिंह तोमर के अंतर्गत ग्राम पंचायत है. इसके बावजूद भी सरपंच सचिव उपसरपंच को तनिक भय भी नहीं है. और पंचों को कोई मतलब नहीं है.

ग्रामवासी महिला सचिव रंजना गुप्ता को तत्काल हटाने की मांग कर रहे हैं. और ग्राम पंचायत में पुरुष सचिव भेजने की जिला प्रशासन से मांग की है.
ग्रमीणों का कहना है कि महिला सरपंच जुगमुनिया बाई (अनपढ़ है ) लगातार 15 वर्षों से धनबल प्रयोग करके ग्राम पंचायत की सरपंच बनते आ रही है.
और ग्राम में एक भी कोई विकास कार्य नहीं हो पा रहा हैं.