रामलीला में दशरथ ने पुत्र मोह में रुलाया तो ताड़का वध की लीला ने खूब हंसाया



नारद और ताड़का के पात्र में हर्ष गुप्ता के अभिनय ने लोगो को खूब गुदगुदाया तो मुनि आगमन में दशरथ का पात्र करने वाले आदित्य जोशी की राम-लक्ष्मण को विश्वामित्र को सौंपने वाला पुत्र मोह का मार्मिक कलाकारी देख दर्शको की आंखे नम हो गई।

विश्वामित्र और राजा शीलनिधि की शानदार भूमिका में काव्यांश शर्मा, वशिष्ठ के रूप में शुभ केशरवानी, कामदेव जय मल, मारिच श्याम मल , शंकर गब्बर शर्मा, ब्रम्हा जी आरव सोनी, अभी अग्रवाल और लक्ष्य चौरसिया शिवगण, योग माया, लक्ष्मी, और मोहनी के रूप में धरमपाल सोनी, भगवान विष्णु के पात्र में आयुष तिवारी एवँ आदित्य सोनी, नमन मल,

मानस केशरवानी, रोशन जैन तथा अन्य पात्र ने अपने अभिनय से प्रसंगों को सजाया वही दूसरे दिवस की भगवान की आरती में भाटापारा के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समस्त पत्रकार शामिल हुए जिन्होंने अतिथियों के रूप में भगवान विष्णु की आरती की ।

जिसमे संतोष अग्रवाल,राजीव तिवारी, राजकुमार मल, श्यामसुंदर पुरोहित, अमृत साहू, शंकर सोनी, प्रशांत वर्मा, सरिता ध्रुव, राजेश शर्मा,विरेन्द्र उपाध्याय, राज गुप्ता, ललित तिवारी, कोमल शर्मा, तंजीव अरोड़ा, विनोद शर्मा, संजीव तिवारी, गुरमीत गुंबर एवँ प्रेस क्लब व श्रमजीवी संघ के पत्रकार उपस्थित रहे ।

तंजीव अरोड़ा एवं प्रशांत वर्मा ने अपने संबोधन में आयोजक समिति को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी एवं कलाकारों को बेहतरीन अभिनय कला के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की और 106 वर्ष की परंपरा को निभाते हुए भाटापारा में ऐतिहासिक व प्राचीन रामलीला को नगर का गौरव बनाने के लिए नगर की तरफ से आयोजको, कलाकारो और रामलीला आयोजन में सहयोग करने वालो को बधाई आभार, शुभकामनाएं एवँ धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *