चेंबर ऑफ कॉमर्स की महत्वपूर्ण बैठक…सप्ताह में एक दिन दुकान बंद पर हुई चर्चा

बैठक में ऑनलाइन पार्सल डिलीवरी को लेकर भी जागरूकता पर जोर दिया गया। व्यापारियों ने नगरवासियों से अपील की कि घर या दुकान में पार्सल लेते समय डिलीवरी करने वाले व्यक्ति का चेहरा स्पष्ट दिखे। हेलमेट या कपड़ा ढककर आने वाले व्यक्तियों से पार्सल न लें, ताकि सीसीटीवी कैमरों में उनकी पहचान स्पष्ट रूप से दर्ज हो सके।

इसी क्रम में नए सदस्यों के नामांकन एवं संगठन विस्तार को लेकर भी चर्चा की गई। यह बैठक शैलेश निलेश (CA) के कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें चेंबर के सक्ती इकाई अध्यक्ष मुकेश बंसल, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, शंकर कथूरिया, पूर्व नपा अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, दिनेश शर्मा (अन्नपूर्णा), प्रीतम गबेल,

दिलीप अठवानी, समारु देवांगन, मांगेराम अग्रवाल, सुभाष गर्ग, ऋषि गोयल, अमर अग्रवाल (गिरिराज), विज्जु डालमिया, राकेश अग्रवाल, मनीष कथूरिया, चमन (डीएम), सुमित सराफ, देवेंद्र, विकास (बंटी) विक्की, पवन, कैलाश, गोपाल, सुनील कृपलानी, प्रकाश (टिंकू), प्रकाश (ट्रॉली), विनय, अनुराग,

प्रकाश, कैलाश, कालू रघुनाथ, राहुल अग्रवाल, निलेश, शैलेश (CA), शंकर, गज्जू डालमिया, अनुराग भूरू, प्रांशु, सुमित पारीक सहित नगर के सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर “चेंबर इकाई अध्यक्ष मुकेश बंसल” ने सभी व्यापारियों से अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा—

“चेंबर ऑफ कॉमर्स हमेशा से व्यापारियों की आवाज रहा है। आप सभी से मेरा आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में इस संगठन से जुड़ें। किसी भी प्रकार की समस्या, परेशानी या तकलीफ आने पर चेंबर आपके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा। संगठन की ताकत ही व्यापारियों की ताकत है, और एकजुट होकर हम हर चुनौती का सामना कर सकते हैं।”

बैठक में व्यापारिक हितों, संगठन की मजबूती और आगामी कार्यक्रमों को लेकर सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *