Illegal sand transportation in Chhattisgarh : रेत उत्खनन में बीजेपी नेता व प्रशासन का समर्थन, खनिज विभाग का जांच के नाम पर खानापूर्ति
Illegal sand transportation in Chhattisgarh : भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध रेत परिवहन का मामला नया नहीं है। कांग्रेस सरकार में भी रेत माफिया भानुप्रतापपुर व दुर्गूकोंदल क्षेत्र में सक्रिय रहे और वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में रेत माफिया सक्रिय हैं। बीते कई दिनों से ग्राम नवागांव नदी से अवैध रूप रेत परिवहन कार्य किया जा रहा है और हिंगनपुरी से रेत खदान चालू करने की तैयारी किया जा रहा हैं। रेत माफिया चैन माऊनटेन मशीन से लोडिंग कर रेत परिवहन कर रहे हैं। शुक्रवार को कांकेर से खनिज विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची थी लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति कर चली गई। न चैन माउंटेन का जब्ती बनाया गया न डम्प पड़े रेत पर कोई कार्यवाही किया गया।
खनिज विभाग के गाईड लाईन अनुसार बारिश के दिनों में नदी से रेत निकलना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहता है उसके बाद भी रेत माफिया द्वारा खुलेआम तरीके से रेत परिवहन कर रहे है। और नदी से चैन माउंनटेन मशीन का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहता है उसके बाद भी उपयोग किया जा रहा है। खनिज विभाग के गाइडलाइंस को ठेंगा दिखाया जा रहा है। नदी में छोटे छोटे जीव जनती मशीन के चपेट में आकर नष्ट हो जाते हैं। चैन माउंनटेन मशीन से लोडिंग होने पर स्थानीय श्रमिकों को लोडिंग कार्य करने की रोजगार नहीं मिलती है। पर रेत माफिया खनिज विभाग की गाईड लाईन को दरकिनार कर रेत सप्लाई कर रहे हैं। खनिज विभाग, राजस्व विभाग अवैध रेत सप्लाई रोकने के अपने अधिकार होने के बाद भी कार्यालयों में हाथ धरे बैठी हुए है। जिला प्रशासन भी रेत की अवैध सप्लाई में मूकदर्शक बन बैठी रहती है।
रेत ठेकेदार को प्रशासन व नेताओं का समर्थन
रेत ठेकेदारों को स्थानीय प्रशासन हो या जिला प्रशासन का समर्थन मिला हुआ है जिस कारण खुलेआम रेत का कारोबार रायपुर के ठेकेदार द्वारा खुलेआम तरीके से रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इन ठेकेदारों को पक्ष हो या विपक्ष के नेताओं का भी समर्थन मिला हुआ है। जिस कारण क्षेत्र में आकर बाहर के ठेकेदार द्वारा रेत का कारोबार किया जा रहा है।
खदान से 100 मीटर दूर चैन माउंटेन को छुपाए
सोशल मीडिया में अवैध रेत उत्खनन मामला उजागर होने के बाद रेत ठेकेदारों द्वारा चैन माउंटेन को खदान से 100 मीटर दूर झाड़ियों में छुपा दिया गया है और कार्य को बंद करा दिया गया है। इस उत्खनन में स्थानीय बीजेपी के नेताओं का सीधा संरक्षण हैं। जिस कारण बाहर के ठेकेदार आकर खुलेआम तरीके से कार्य को अंजाम दे रहे हैं।
नदी से टैक्टर में निकल कर खेल मैदान में कर रहे डम्प
रेत माफियाओं द्वारा चैन माउंटेन के माध्यम से टैक्टरों में लोड कर रेत को नदी से बाहर निकलना जा रहा है। नवागांव के खेल मैदान में डम्प किया जा रहा है। अभी तक ठेकेदार द्वारा सैकड़ो ट्रिप रेत मैदान में डम्प किया जा चुका हैं। इसे जान कर भी जिम्मेदार अधिकारी अंजान बन कर बैठे हुए हैं।
भाजपा सरकार आते ही उनके नेता रेत चोरी करने में लगे – आंचला
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिंह आंचला ने कहा छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आते ही पूरे प्रदेश में उनके कार्यकर्ता नदियों में रेत चोरी करने में लग गए हैं। अधिकारियों को दबाव बनकर भरे बारिश में नदियों से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इससे बड़े शहरों में सप्लाई किया जा रहा इस पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाता हैं तो कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।
खनिज अधिकारी – बजरंग पैकरा
National Sports Day : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बेमचा व मिनी स्टेडियम में हॉकी का आयोजन
हमारी टीम जांच के लिए मौके पर गई हुई हैं। टीम आने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा।