IED blast: नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में दो सुरक्षाकर्मी शहीद

नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में दो सुरक्षाकर्मी शहीद

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान शहीद हो गये हैं। दोनों सुरक्षाकर्मी आईटीबीपी में पदस्थ थे। घटना कोडलियर के समीप जंगल की है। दरअसल, जिला नारायणपुर के ओरछा, मोहंदी एवं ईरकभट्टी से आईटीबीपी, बीएसएफ एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी अभियान के लिए धुरबेड़ा की ओर निकली थी। आज अभियान से वापसी के दौरान लगभग साढ़े 11 से 12 बजे के बीच ग्राम कोडलियर के समीप जंगल में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में 4 जवान आ गए। इस घटना में आईटीबीपी के दो घायल जवान शहीद हो गये और नारायणपुर जिला पुलिस के दो जवान घायल हैं। यह घटना उस समय हुई, जब सुरक्षा बलों की एक टीम नक्सल गश्त और सर्चिंग अभियान से लौट रही थी. यह जानकारी नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने दी।
https://aajkijandhara.com/froud-tea-seller-cheated-for-100-crores/

शहीद जवानों के नाम
अमर पंवार उम्र: 36 जिला सतारा, महाराष्ट्र, के. राजेश उम्र 36 जिला: कडप्पा, आंध्र प्रदेश। वहीँ, ब्लास्ट में घायल नारायणपुर जिला पुलिस के अन्य दो जवानों की हालत सामान्य है और दोनों का उपचार अस्पताल में जारी है।

घायल जवानों के नाम
अरविन्द सर्फे बस्तर फाइटर, अनिल कुंजाम आरक्षक दोनों मोहंदी कैंप में कार्यरत हैं।

Related News

Related News