IED blast:नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट..5 जवान शहीद

बीजापुर में जारी पुलिस नक्सल मुठभेड़ के बीच आईडी ब्लास्ट की खबर सामने आई है. इस ब्लास्ट में 5 जवान शहीद हो गए है.

 

बीजापुर के उसूर इलाके के लंकापल्ली में मुठभेड़ चल रही है. नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान IED ब्लास्ट में अब तक 5 जवान शहीद हुए हैं, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। मुठभेड़ में सीसी मेम्बर चंद्रना और SZCM बंडी प्रकाश समेत कुल 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है.

Related News