ICC Men Cricket World Cup : विश्व कप में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को खेलते हुए देखना चाहते हैं कोच मैथ्यू मॉट

ICC Men Cricket World Cup :

ICC Men Cricket World Cup  इंग्लैंड को स्टोक्स के वनडे विश्व कप खेलने की उम्मीद

ICC Men Cricket World Cup  लंदन !  इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को खेलते हुए देखना चाहते हैं।

स्टोक्स ने जुलाई 2022 में एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और हालिया एशेज़ शृंखला के बाद उन्होंने स्पष्ट किया था कि वह 50 ओवर प्रारूप में लौटने पर विचार नहीं कर रहे हैं।

गौरतलब है कि स्टोक्स को फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान घुटने में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग के अधिकांश सीजन में हिस्सा नहीं ले सके थे। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों की एशेज़ शृंखला में इंग्लैंड की कप्तानी की, हालांकि चोट के कारण वह सिर्फ 29 ओवर ही गेंदबाजी कर सके।

इस सब के बावजूद मॉट स्टोक्स को केवल बल्लेबाजी के लिये भी विश्व कप टीम में शामिल करने के लिये तैयार हैं।

मॉट ने कहा, “जॉस ही इस बातचीत की अगुवाई करेंगे। बेन ने हमारे साथ बहुत सीधी बात की है। हमें देखना होगा कि वह आना चाहते हैं या नहीं। अभी तक साफ नहीं हुआ है कि वह क्या करना चाहते हैं, लेकिन हम अभी भी आशावान हैं। मैंने हमेशा कहा है कि उनकी गेंदबाजी एक अतिरिक्त लाभ होगी, लेकिन वह अपनी बल्लेबाजी से ही बहुत बड़ा फर्क पैदा करते हैं।”

मॉट ने कहा, “पूरी एशेज सीरीज के दौरान उन्हें देखकर लगा कि उनकी उपस्थिति बहुत अच्छी थी। जब वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन की बात आती है तो उन्होंने वर्षों तक ऐसा किया है और इसलिए वह एक अमूल्य खिलाड़ी हैं।”

बेन स्टोक्स 2019 विश्व कप में इंग्लैंड के नायकों में से एक थे। उन्होंने फाइनल में अपनी यादगार नाबाद 84 रनों की पारी के लिये प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था। फाइनल में बेहद महत्वपूर्ण सुपर ओवर फेंकने वाले जोफ्रा आर्चर मेज़बान टीम के दूसरे नायक थे, हालांकि उसके बाद से चोटों के कारण आर्चर का करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है।

ससेक्स के कोच पॉल फारब्रेस ने हाल ही में घोषणा की थी कि आर्चर विश्व कप के लिये फिट होने की राह पर हैं। मॉट ने खुलासा किया कि इंग्लैंड टूर्नामेंट के दौरान आर्चर के कार्यभार को प्रबंधित करके विश्व कप के लिये उनकी फिटनेस पर दांव खेलने को तैयार है।

मॉट ने कहा, “इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि हम आर्चर जैसे सिद्ध खिलाड़ी पर जोखिम उठाएंगे जो विश्व मंच पर पहले भी कमाल कर चुका है।”

उन्होंने कहा, “हम उसे साथ ले जाने की योजना बना रहे हैं। जाहिर है, बहुत सी चीजें उसके अनुसार होनी हैं, लेकिन ऐसे खिलाड़ियों को आप हमेशा अपनी फिटनेस साबित करने का मौका देना चाहते हैं। इसलिए हम खुला दिमाग रखेंगे और ऐसा ही करेंगे।”

Dantewada latest news : भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा कार्यसमिति बैठक संपन्न 

विश्व कप पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा जहां गत चैंपियन इंग्लैंड और गत उपविजेता न्यूजीलैंड एक-दूसरे से भिड़ेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU