Team India : सफलता के लिये मूल नियमों पर अडिग रहना ज़रूरी : गिल

Team India :

Team India :  सफलता के लिये मूल नियमों पर अडिग रहना ज़रूरी : गिल

Team India :  लौडरहिल !  भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा है कि वह जब भी खराब फॉर्म से गुज़रते हैं तो मूल नियमों और अपने ‘पुराने अंदाज़’ पर अडिग रहते हैं।

Team India :  शुरुआती तीन टी20 मैचों में असफल रहने के बाद गिल ने शनिवार को चौथे मुकाबले में 77 रन बनाये। उन्होंने 47 गेंद पर तीन चौके और पांच छक्के लगाये और यशस्वी जायसवाल (84 नाबाद) के साथ 165 रन की साझेदारी कर भारत को नौ विकेट से जीत दिलाई।

Team India :  गिल ने मैच के बाद अर्शदीप सिंह के साथ बातचीत में कहा, “शुरुआती तीन मैचों में मैं 10 रन भी नहीं बना सका था। आज पिच अच्छी थी इसलिये मैंने इसका फायदा उठाना चाहा। एक बार अच्छी शुरुआत मिलने पर मैं मैच को खत्म करना चाहता था। टी20 प्रारूप ऐसा ही है। जब तीन-चार मैचों में आप अच्छा शॉट खेलकर भी आउट हो जाते हैं तो आपको ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं होती।”

उन्होंने कहा, “ज़रूरी है कि आप मूल नियमों से जुड़े रहें। आप बस यह देखें कि जब आप लगातार रन बना रहे थे तो आपका अंदाज़ क्या था। आपको पहचानना होगा कि आप कोई गलती तो नहीं कर रहे। मुझे लगा कि मैं तीनों मैचों में से किसी में भी गलती नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहा था।”

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप (38 रन, तीन विकेट) और स्पिनर कुलदीप यादव (26 रन, दो विकेट) ने शानदार गेंदबाजी कर वेस्टइंडीज को 178/8 के स्कोर पर रोक दिया। गिल और जायसवाल की जोड़ी के दम पर भारत ने 17 ओवर में जीत हासिल कर ली।

ICC Men Cricket World Cup : विश्व कप में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को खेलते हुए देखना चाहते हैं कोच मैथ्यू मॉट

भारत ने इस जीत की बदौलत पांच मैचों की शृंखला बराबर कर ली है और विजेता का फैसला रविवार को होने वाले पांचवें टी20 में होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU