Hotel Invitation Kondagaon : होटल इन्विटेशन को गिराए जाने का नोटिस, अवैध निर्माण और अमानक भोजन पर भी कार्रवाई
Hotel Invitation Kondagaon : कोण्डागांव। होटल इन्विटेशन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। नगर पालिका परिषद कोंडागांव ने होटल के संचालक को नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि होटल का निर्माण अनुज्ञा से अधिक किया गया है। 22 फरवरी 2019 को जारी भवन निर्माण अनुज्ञा के अनुसार, कुल 4375 वर्गफुट भूमि पर निर्माण कार्य की अनुमति दी गई थी। निरीक्षण में पाया गया कि बेसमेंट, पोर्च, भू-तल और अहाता एरिया मानचित्र में दर्शाए गए नहीं हैं। इसके अलावा, अनुज्ञा के अनुसार निर्धारित मानकों के विपरीत चौथे तल का अतिरिक्त निर्माण भी किया गया है। इस उल्लंघन को लेकर नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 187 के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। संबंधित पक्ष को 7 दिनों के भीतर अपनी आपत्ति प्रस्तुत करनी होगी, अन्यथा एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।
Related News
Hotel Invitation Kondagaon : इसके साथ ही, होटल में संचालित रेस्टोरेंट ‘काटा चम्मच’ में अमानक खाद्य सामग्री परोसने को लेकर भी कार्रवाई की बात कही गई है। एसडीएम के नेतृत्व में 30 अगस्त की रात को किए गए औचक निरीक्षण में पाया गया कि होटल के भोजन में एक्सपायरी प्रोडक्ट्स का उपयोग हो रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने न्यायालय अपर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत 13 सितंबर तक जवाब देने की चेतावनी दी है। इन कार्रवाईयों से होटल इन्विटेशन को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।