जेल के सामने हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली,नाकेबंदी कर दबोचे गए 2 आरोपी,एक फरार.!

हिमांशु/ राजधानी के सेंट्रल जेल परिसर ke सामने ही दीनदहाड़े पुरानी रंजिश को लेकर तीन बदमाशों ने टिकरापारा ताज नगर के हिस्ट्रीशीटर शेख साहिल को कट्टे से दो गोली मार दी हिस्ट्रीशीटर रिश्तेदार के साथ जेल में बंद भाई शाहिद शेख से मिलकर बाहर निकल रहा था जेल के बाहरी गेट के पास बाइक लेकर खड़े तीन युवकों में से एक बात करके आगे आया और सामने से कट्टे से दो गोली चला दी एक गोली गले में धंस गई और दूसरी गोली छूते हुए निकल गई। गोली चलते ही भीड़ भरी सड़क और जेल कैंपस में सनसनी फैल गई गोली लगने से घबराया लहूलुहान युवक जेल कैंपस में भागा और रिश्तेदार भी उसके पीछे दौड़े।हमलावर तीनों युवक बाइक में सवार होकर फरार होगए इस वारदात के बाद शहर के दो आपराधिक गुटों में गैंगवार की आशंका भी जताई जा रही है उल्लेखनीय की जिस जगह गोलीबारी हुई वहां से जिला कोर्ट एसपी और जिला कलेक्टर का दफ्तर कुछ कदम की दूरी पर है गैंगवॉर की आशंका में पूरे दिन ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही पुलिस ने रात में मौदहापारा निवासी दो आरोपी शेख शहनवाज उर्फ सानू एवं शाहरुख को नंदनवन इलाके से धर दबोचा है तीसरा आरोपी हीरा छुरा की तलाश जारी है इधर मेंकाहारा में घायल की हालत गंभीर है हमले के पीछे की वजह जेल में 2 महीने पहले हत्या की कैदी द्वारा चाकू बाजी के आरोपी बंदी पर नुकीली चीज से किया वार का विवाद बताया जा रहा है वही यह भी पता चला है शहर में अवैध नशीली सामग्रियों के बिक्री के वर्चस्व और मुखबिरी का विवाद है सभी आरोपी अलग अलग मामले में जेल जा चुका है।

*कानून व्यवस्था को लेकर बैठक के बाद वारदात*

शहर में कानून व्यवस्था को लेकर रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा जिले के तमाम आलाधिकारियों की बैठक ले रहे थे बैठक कुछ समय पहले ही खत्म हुई थी और बैठक के बाद जेल परिसर के बाहर गोली चलने की सूचना मिली जिससे asp,csp समेत दर्जन भर अधिकारी मौके पर पहुंचे। आईजी बैठक में कई अधिकारियों के ढ़िलमुल रवैए को लेकर फटकार भी लगाई गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर बिना देर किए रात 11 बजे ही मामले का खुलासा कर दिए।