Historical heritage : पुरातत्व विभाग और छत्तीसगढ़ सरकार एतिहासिक धरोहर को  संरक्षित कर पाने में नाकाम, देखिये VIdeo

Historical heritage :

Historical heritage स्पेशल स्टोरी: एतिहासिक धरोहर

 धौरेल राजा के गढ़ का शिलावशेष उपेक्षा का शिकार

Historical heritage मनेंद्रगढ़  !  जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धवलपुर में धौरेल राजा के गढ़ी के हजारों साल पुराने शिल अवशेष को सुरक्षित और संरक्षित कर पानी में पुरातत्व विभाग और छत्तीसगढ़ सरकार अभी तक कोई ठोस पहल नहीं किया है जिसके कारण यह सिला अवशेष खुले आसमान के नीचे असुरक्षित रूप से पढ़े हुए हैं

Historical heritage आपको बता दें कि जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धवलपुर गांव में धौरेल राजा की गढ़ी नाम से एक ऐसी जगह है जहां पर गांव के बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि यह धौरेल राजा की रियासत हुआ करती थी और यह एक किले के रूप में था यहां पर धौरेल राजा नाम के राजा का गढ़ हुआ करता था लेकिन वर्तमान समय में यह एक खंडहर के रूप में तब्दील हो गया है इन खंडहरों में बड़े-बड़े शिला अवशेष पड़े हुए हैं जिस पर प्राचीन काल के चित्रकारी बनी हुई है साथ ही इस किले की चारों ओर बड़े-बड़े पत्थर की शिला ऊपर देवी देवताओं की भी चित्र अंकित है लेकिन विडंबना कहेंगे जहां प्रदेश सरकार का इसको सुरक्षित और संरक्षित करने में किसी भी प्रकार का अभी तक कार्य नहीं किया गया वही पुरातत्व विभाग भी इसे सुरक्षित करवाने में अभी तक कोई पहल नहीं किया है !

Historical heritage आश्चर्य की बात यह भी है कि गांव के बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि यहां पर एक ऐसा कुआ है जो कि हजारों साल पुराना होने के साथ-साथ इस कुएं के अंदर मोटी मोटी जंजीरों में कुछ बांधा हुआ है जिसे लेकर कई बार तांत्रिक लोग कुए के पास पहुंचकर तंत्र विद्या के द्वारा कुछ कार्य करते देखे गए हैं जिसके बाद ग्रामीणों की हलचल से भाग जाते हैं कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि यह किला पुरातत्व विभाग की अवहेलना का शिकार हो रहा है अब देखना होगा कि हजारों साल पुराने पुरातात्विक अवशेष को पुरातत्व विभाग कब और कैसे संरक्षित करता है यह तो समय ही बताएगा

पी 2 सी (अविनाश चंद्र) एमसीबी

जगदेव सिंह नेटी(सरपंच) & ग्रामीण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU