Surguja Police : हत्या और ठगी का शातिर फरार आरोपी 1अन्य सहयोगी के साथ सरगुजा पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार, देखिये VIdeo

Surguja Police :

Surguja Police हत्या और ठगी का शातिर फरार आरोपी 1अन्य सहयोगी के साथ सरगुजा पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार

 Surguja Police सरगुजा !  पुलिस को एटीएम अदला-बदली कर ठगी करने का अंतर राज्य आरोपी को छतरपुर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी शातिर अपराधी है। आरोपी के विरुद्ध दिल्ली में सुपारी किलिंग के मामले में 6 साल की जेल में रहने के पश्चात पैरोल मिलने के बाद जेल से फरार चल रहा था वहीं नक्सलियों को शरण देने के अपराध में रांची जेल में 4 माह की सजा काट चुका था ।

Historical heritage : पुरातत्व विभाग और छत्तीसगढ़ सरकार एतिहासिक धरोहर को  संरक्षित कर पाने में नाकाम, देखिये VIdeo

 Surguja Police सरगुजा पुलिस को सरगुजा जिले के विभिन्न इलाकों से एटीएम से अदला-बदली कर ठगी करने का मामला सामने आया था। पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए झारखंड रवाना किया लेकिन आरोपी बहुत शातिर था आरोपी ने पुलिस को चकमा देते हुए लगभग 200 किलोमीटर का पीछा करवाया ।

आखिरकार पुलिस ने झारखंड के छतरपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वही ठगी की वारदात में एक अन्य सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया और अंबिकापुर लाया गया उसके कब्जे से 32 नग एटीएम तथा एक घटना में उपयुक्त कार सहित चार नग मोबाइल एवं एक जिओ का वाईफाई जप्त किया गया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी अंबिकापुर आकर होटल में रुक कर रेकी करता था और गांव के लोगों को अपना शिकार बनाता था पुलिस अधीक्षक ने रवाना पुलिस टीम को सफलता हासिल होने पर 5,000 नगद इनाम एवं दिल्ली पुलिस ने ₹10000 का नगद इनाम देने की बात कही

बाइट01,,,,,भावना गुप्ता पुलिस अधीक्षक सरगुजा

बाइट02,,, किरण तिर्की पीड़िता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU