Heartfulness मुख्यमंत्री विष्णु देव ने की आध्यात्मिक गुरु कमलेश पटेल दाजी से भेंट.

Heartfulness
:दाजी के सानिध्य में सीएम साय ने किया ध्यान:

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हार्टफुलनेस के ग्लोबल गाइड कमलेश डी. पटेल से योगाश्रम में भेंट की. सीएम साय और दाजी के बीच आध्यात्म को लेकर गहन चर्चा भी हुई.


सीएम विष्णु देव साय मंगलवार की शाम हार्टफुलनेस के छत्तीसगढ़ मुख्यालय पहुंचे जो अमलेश्वर में योगाश्रम के नाम से जाना जाता है. सीएम साय ने यहां पद्म भूषण और आध्यात्मिक गुरु कमलेश डी पटेल दाजी से भेंट की. सीएम साय ने इस दौरान दाजी से ध्यान और आध्यात्म के बारे में समझा. सीएम साय ने दाजी को शॉल पहनाकर और बस्तर के कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृति भी भेंट की.

Related News

दाजी के सानिध्य में ध्यान करते सीएम साय


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दाजी के मार्गदर्शन में हार्टफुलनेस के अभ्यासियों के साथ ध्यान का भी अनुभव किया.

इस दौरान संभागायुक्त एस.एन. राठौर, पुलिस महानिरीक्षक आर.जी. गर्ग, कलेक्टर अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल समेत कई अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे.

Related News