Health Department Raipur छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर, प्रदेश में कोरोना की रफ्तार पर लगाम

Health Department Raipur

Health Department Raipur छत्तीसगढ़ में घटी कोरोना की रफ्तार

Health Department Raipur रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। राज्य में कल 2938 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से मात्र 59 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। इसह राज्य में संक्रमण की गति अब मंद पड़ गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो इस समय प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दर केवल 1.97 प्रतिशत रह गई है। प्रदेश भर में 2938 नमूनों की जांच में केवल 59 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 62 मरीजों को उपचार पश्चात छुट्टी दे दी गई है। बढ़ते संक्रमण में मामले में एक तरह से यह छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर है, प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है और किसी भी जिले से मौत की खबर नहीं है।

Magarload Braking : परीक्षा में फेल छात्रा ने जहर का सेवन कर खुदकुशी करने की कोशिश की

प्रदेश में सबसे ज्यादा 9 कोरोना संक्रमित मरीज रायपुर जिले से मिले हैं। दंतेवाड़ा से 8 मरीजों की पुष्टि हुई है। दुर्ग जिले में 7 मरीज मिले हैं। बालोद से भी मरीजों की संख्या 7 है। बलौदाबाजार में 5 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह कांकेर जिले से 4, कोरिया से 4, महासमुंद से 3, राजनांदगांव से भी 3 मरीज,धमतरी से 2, कबीरधाम से भी 2, बेमेतरा से 1, सरगुजा से 1, बिलासपुर से 1 और सूरजपुर जिले से भी 1 मरीज की पुष्टि हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU