Vegans of Chhattisgarh on Mother’s Day : जबरिया गर्भाधान के लिए बेहद अमानवीय है बछड़े को गाय से छुड़ाना

Vegans of Chhattisgarh on Mother's Day :

Vegans of Chhattisgarh on Mother’s Day ने पशु अधिकारों के लिए चलाया जन जागरूकता अभियान 

फॉरगॉटन मदर्स पशुओं में भी होती है

Vegans of Chhattisgarh on Mother’s Day रायपुर। मदर्स डे के अवसर पर पशु अधिकारों के लिए फॉरगॉटन मदर्स के विभिन्न प्रकारों पर जीव-जन्तुओं के अधिकारों के लिए वीगंस ऑफ छत्तीसगढ़ ने मरीनड्राईव पर जन जागरूकता अभियान चलाया।

अभियान की संयोजिका एवं प्रदेश अध्यक्ष आनंदिता दत्ता ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि जानवरों में भी कटने पर दर्द का एहसास होता है। उन्होंने मुर्गा, बकरा, गाय एवं कुत्तों के प्रति बरती जा रही क्रूरता पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मनुष्य अपने मुंह के स्वाद के लिए जानवरों का प्रदेश एवं देश में बड़ी संख्या में पशु हत्या को अंजाम दे रहा है। यह नैतिक दृष्टि से गलत है। उन्होंने कहा कि जानवरों का शोषण बंद होना चाहिए।

Health Department Raipur छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर, प्रदेश में कोरोना की रफ्तार पर लगाम

हर मां को अपने मां से बहुत प्यार होता है। पशुओं में नस्ल बढ़ाने के उद्देश्य से कृत्रिम गर्भाधान जबरिया करने के कारण बछड़े को गाय से छुड़ाया जा जाता है, जो बेहद अमानवीय है। उन्होंने ब्रिड नस्ल की वजह से मुर्गियों को भी अत्याधिक यातना झेलनी पड़ती है। करूणा का अभाव होने की वजह से मांसाहारी भोजन करने वालों की संख्या में भी हो रहा इजाफा, चिन्ताजनक है। शाकाहारी भोजन के जरिए भी मनुष्य स्वस्थ्य रह सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU