अनीता गर्ग
Hareli Tihar : हरेली तिहार का भव्य उत्सव

Hareli Tihar : धरमजयगढ़/ छाल नवापारा ! धरमजयगढ़ विधानसभा के छाल नवापारा के गोठान में हरेली तिहार मनाया गया। हरेली तिहार का भव्य उत्सव आज 28 जुलाई को पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है ।
also read : Breaking : Corruption उद्यानिकी विभाग सब्जी बीज और दवाई खरीदी के नाम पर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार
Hareli Tihar : छत्तीसगढ़ सरकार ने संस्कृति को सहेजने और परंपरा को बढ़ावा देने की नीति से प्रदेश वासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । इस पर्व की सबसे महत्वपूर्ण परंपरागत कृषि कार्यों में उपयोगी औजारों की पूजा मानी जाती है।

सरपंच अनिता चंदन राठिया, उपसरपंच दिलीप सारथी, सहायक सचिव लक्ष्मी नारायण नायक ,गोठान अध्यक्ष तीज राम राठिया, गोठान सदस्य नरेंद्र चंद्रा, आत्माराम पंच, विष्णु कवल वंशी पंच ,सुनील नायक पंच ,और बैगा पुरुषोत्तम राठिया चतुर राठीया द्वारा विधि विधान से धूप दीप दिखाकर औजारों की पूजा की गई। इन्होंने पशुधन को औषधि खिलाकर अच्छी फसल व सबके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

सरपंच अनिता राठिया ने कहा हरेली तिहार हमारे छत्तीसगढ़ महतारी को समर्पित है, उनकी अनुकंपा के सहारे हमें अनाज मिलता है महतारी की सेवा करना हम सभी का कर्तव्य है, हम कर भी रहे हैं और उन्होंने सभी को हरेली तिहार की बधाइयां दी और बेहतर प्रगति की कामना की। इस कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की दीदी और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
