Tihar : कृषि महाविद्यालय की पहल से हर्षोल्लास से मनाया गया हरेली तिहार

Tihar :

राजकुमार मल

Tihar : कृषि महाविद्यालय की पहल से हर्षोल्लास से मनाया गया हरेली तिहार

Tihar : भाटापारा। बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर ( छ.ग.) में छत्तीसगढ़ के लोक पर्व हरियाली अमावस्या राज्य के प्रथम तिहार हरेली को हर्षोल्लास से मनाया गया।

also read : Hareli Tihar : छाल नवापारा के गोठान में मनाया गया हरेली तिहार

Tihar :  श्रावण मास की अमावस्या के दिन बनाए जाने वाले इस पारंपरिक पर्व के अवसर पर अधिष्ठाता डॉ.आर.के. एस. तिवारी, प्राध्यापक, वैज्ञानिकों, छात्र-छात्राओं, कर्मचारी बंधुओं तथा मजदूर भाइयों ने कृषि यंत्रों की पूजा अर्चना कर हरेली त्यौहार की बधाई दी।

Tihar :  इसके पश्चात सभी ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों का व्यापक रोपण किया l हरेली तिहार के अवसर पर छात्र-छात्राओं हेतु गेड़ी दौड़, नारियल फेको, छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित गीत, भजन, कहानी, फुगड़ी, रंगोली, रस्सी कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई l

इस अवसर पर आर.के.एस. तोमर, अजीत विलियम्स, दिनेश कुमार पांडे,अजय टेगर, लेफ्टिनेंट रोशन परिहार, राजेंद्र कुमार रात्रे, ध्वजाराम कश्यप, महेश गुप्ता, सुनील वर्मा, दिलीप नामदेव एवं अन्य विशेष रुप से उपस्थित थे।

also read : https://jandhara24.com/news/107843/chhattisgarh-news-the-complaints-of-railway-passengers-will-go-away-know-how/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU