Happy Holi होली की खुशियों के बीच रखें सुरक्षा का ध्यान

Happy Holi

Happy Holi सोशल मीडिया साइट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम के माध्यम से भी किया जा रहा है लोगों को जागरूक

Happy Holi  कोरबा । पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण भापुसे के निर्देश पर कोरबा पुलिस के द्वारा नगर वासियों से अपील किया जाता है कि होलिका दहन के समय कच्चे पेड़ो को ना काटे,बिजली के तारों के नीचे होलिका दहन ना करें,घरों एवं भीड़.भाड़ इलाके के पास होलिका दहन न करें, होलिका दहन में ज्वलनशील एवं फटाखों का उपयोग ना करें। शांतिपूर्ण होलिका दहन करें।
होली उमंग व उत्साह का त्यौहार है, झगड़े व उत्पात से इसे खराब ना करें। होली में नशे का सेवन न करे, शराब पीकर हुड़दंग ना मचाए। बिना सहमति के किसी पर जबरदस्ती रंग लगाकर उसे दुखी एवं तनाव का माहौल उत्पन्न ना करें। पक्के रंग और पेंट वार्निश का इस्तेमाल ना करें रंग खुशी देने के लिए है तकलीफ देने के लिए नहीं। अपनी होली मनाने में दूसरों की होली खराब ना करें।

Happy Holi  क्या ना करें:-होली में नशीले पदार्थ का सेवन ना करें। पानी से भरे गुब्बारों का प्रयोग ना करें। ग्रीस एवं कांच युक्त रंगों का प्रयोग ना करें। अश्लील हरकतों एवं शब्दों का प्रयोग ना करें। परिवर्तित दुपहिया वाहन साइलेंसर,तेज आवाज निकालने वाले फटाके की तरह का प्रयोग ना करें। बेवजह शहर में गाडिय़ों में तेज आवाज में म्यूजिक चलाकर हुड़दंग ना करें।

Happy Holi  क्या करें:– हर्बल रंगों का उपयोग करें। यातायात नियमों का पालन करें। सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों का सहयोग करें। होलिका दहन सुरक्षित स्थान पर करें एवं इलेक्ट्रिक खंबो एवं तारों का ध्यान करें। एक दूसरे के धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें। पुलिस विभाग ने अपील की है कि सभी मिलकर पूरी उमंग एवं भाईचारे के साथ होली मनायें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU