Bhanupratappur News : छत्तीसगढ़ राज्य में बजट से होली के पर्व की खुशी का रंग हुआ दोगुना-मनीष योगी

Bhanupratappur News : छत्तीसगढ़ राज्य में बजट से होली के पर्व की खुशी का रंग हुआ दोगुना-मनीष योगी

Bhanupratappur News : छत्तीसगढ़ राज्य में बजट से होली के पर्व की खुशी का रंग हुआ दोगुना-मनीष योगी

 

मुख्यमंत्री भूपेश ने रखा हर वर्ग का ख्याल, लोगो ने सराहा

Bhanupratappur News : भानुप्रतापपुर। पार्षद एवं वरिष्ठ युवा कांग्रेसी नेता मनीष योगी ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किये आम बजट को आम जनमानस का बजट बताया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खास तौर से प्रदेश की महिलाओं, निम्न वर्ग एवं कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्हें हर संभव लाभ पहुचाने का काम किया है। निश्चित ही बजट से प्रदेश व

https://jandhara24.com/news/145529/bhopal-mp-news-2/

Bhanupratappur News : प्रदेशवासियों का चहुमुखी विकास होगा।इसमें राज्य के हर तबके के हितों पर विशेष ध्यान रखा गया है। जनकल्याण को समर्पित यह बजट, विकास पथ पर आगे बढ़ते छत्तीसगढ़ को एक नई गति प्रदान करेगा। यह बजट बेरोज़गारी,भय,भूख, से मुक्त सर्वसुविधायुक्त छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि बजट को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में हर्ष का माहौल, भूपेश है तो सब कुछ मुमकिन है।
भूपेश सरकार ने आज जनता के भरोसे का बजट पेश किया है। इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। मुख्यमंत्री कन्यादान के तहत मिलने वाली राशि पचास हजार रुपए

Malaika Arora In Hot Gown : मलाइका अरोड़ा ने हॉट गाउन में बिखेरा जलवा, बोल्ड लुक देख फैंस हुए घायल

कर दी साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय दस हजार और सहायिकाओं का मानदेय 5000 रुपए कर दिया है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं की घोषणा की है। रसोइयों की मानदेय में वृद्धि करते हुए 1800 सौ रुपये किया साथ ही ग्राम पटेलों का मानदेय बढ़कर अब तीन हजार रुपए हो गया।

श्री योगी ने भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार को हर वर्ग की चिंता है। गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को मूर्त रूप देने सरकार काम कर रही है। आने वाला समय में निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ नई विकास की ऊंचाइयों को छुएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU