Guwahati : असम में बाढ़ बनी तबाही…34 हजार लोग हुए प्रभावित….सिक्किम में हालात बेहद चिंताजनक

Guwahati : असम में बाढ़ बनी तबाही...34 हजार लोग हुए प्रभावित....सिक्किम में हालात बेहद चिंताजनक

Guwahati : असम में बाढ़ बनी तबाही…34 हजार लोग हुए प्रभावित….सिक्किम में हालात बेहद चिंताजनक

Guwahati : गुवाहाटी: एक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर और दूसरी तरफ बाढ़ की आफत. बिपरजॉय ने जहां गुजरात में तबाही मचाने के बाद राजस्थान की दिशा पकड़ ली है, तो वहीं असम में बाढ़ से कोहराम मचा हुआ है. असम के 7 जिलों में हालात बहुत चिंताजनक हो गए हैं.

Guwahati : असम में बाढ़ बनी तबाही...34 हजार लोग हुए प्रभावित....सिक्किम में हालात बेहद चिंताजनक
Guwahati : असम में बाढ़ बनी तबाही…34 हजार लोग हुए प्रभावित….सिक्किम में हालात बेहद चिंताजनक

https://jandhara24.com/news/163637/ayushman-card-2/

Guwahati : इन जिलों में लगभग 34 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. शुक्रवार को प्रभावित लोगों की तादाद 29 हजार थी. बीते 24 घंटों 5 हजार लोग और इसकी गिरफ्त में आ गए, जिसके बाद कुल प्रभावितों की तादाद 34 हजार हो गई है. इनमें 3000 तो बच्चे ही हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, लखीमपुर जिले में हालात सबसे दयनीय हैं. यहां 22 गांव में 23 हजार से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इसके अतिरिक्त बिस्वनाथ, दारंग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, तमुलपुर और उदलगुरी जिले भी बाढ़ का प्रकोप झेल रहे हैं. रेस्क्यू टीमें निरंतर राहत कार्य में जुटी हुई हैं.

लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाकर उनके लिए भोजन मुहैया करवाया जा रहा है. इसके अलावा भारी वर्षा ने भी यहां जमकर तबाही मचाई हुई. कई पेड़ टूट कर गिर चुके हैं. कई घरों को क्षति पहुंची है.

When Monsoon In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में कब होगी मानसून की एंट्री, मौसम विभाग ने कही ये बड़ी बात

 

 

इस बीच सिक्किम में भी भारी बारिश के कारण हालात काफी गंभीर हो गए हैं. यहां भारी बारिश और भुस्खलन के कारण कई रास्ते बंद हैं. ऐसे में यहां देश-विदेश के 2 हजार पर्यटक फंस गए हैं. अधिकारियों ने बताया है कि उत्तरी सिक्किम जिला मुख्यालय मंगन से चुंगथांग जाने वाली सड़क अवरुद्ध हो गई है, जिसके चलते यातायात बाधित हो गया है.

Guwahati : असम में बाढ़ बनी तबाही...34 हजार लोग हुए प्रभावित....सिक्किम में हालात बेहद चिंताजनक
Guwahati : असम में बाढ़ बनी तबाही…34 हजार लोग हुए प्रभावित….सिक्किम में हालात बेहद चिंताजनक

इसके चलते 1975 भारतीय और 36 घरेलू पर्यटक फंसे हुए हैं. 36 विदेश पर्यटकों में से 23 बांग्लादेश, 10 अमेरिकी और 3 पर्यटक सिंगापुर से हैं. इसके अलावा कई वाहन भी फंसे हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 345 कार और 11 मोटक बाइक नॉर्थ सिक्किम की विभिन्न जगहों पर फंसी हुई हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU