:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- श्री गुरूसिंघ सभा प्रबंधन कमेटी का विधिवत गठन कर लिया गया । कमेटी के सफल संचालन हेतु पूर्व में सर्वसम्मति से स्वर्णसिंह सलूजा को अध्यक्ष मनोनीत कर दिया गया था । वही जोरावर सिंह सलूजा को तीसरी बार सचिव बनाया गया है ।

अध्यक्ष स्वर्णसिंह सलूजा द्वारा निम्न पदाधिकारियों की घोषणा की गई जिनमे संरक्षक पद पर अमर बग्गा , सरदार मंजीत सिंह व विपिन उबोवेजा । हरप्रीत छाबड़ा (उपाध्यक्ष) , मनीनदर सलूजा जी (सोनू) (उपाध्यक्ष), जोरावर सिंह सलूजा (सचिव) , प्रवीण माखिजा (सह सचिव) ,
प्रकाश हमदेव (कोषाध्यक्ष) ,कार्यकारणी सदस्यों में क्रमशः मनमीत सिंह आहूजा ,भूपेश सलूजा , रोमी सलूजा , रणजीत सिंह आहूजा ,

जसपाल सिंह , तजींदर सिंह उबोवेजा , राजेश आहूजा , अमीत आहूजा , दीपक उबोवेजा , हरीश कुमार उबोवेजा , इन्द्रजीत सलूजा , प्रीतपाल सिंह ,
राजेन्द्र उबोवेजा (सोनू) , राजू बग्गा तथा हर्षदीप छाबड़ा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है ।