Guru Purnima 2022 : युग पुरुष का निर्माण बिना गुरु के संभव नहीं

Guru Purnima 2022 : युग पुरुष का निर्माण बिना गुरु के संभव नहीं
  1. Guru Purnima 2022 : युग पुरुष का निर्माण बिना गुरु के संभव नहीं

  2. Guru Purnima 2022, राम के निर्माण लिए वशिष्ठ की जरुरत थी तो वहीं चाणक्य के दम पर एक सामान्य बालक चंद्रगुप्त मौर्य कहलाया

Guru Purnima 2022, सक्ती राम के निर्माण लिए वशिष्ठ की जरुरत थी तो वहीं चाणक्य के दम पर एक सामान्य बालक चंद्रगुप्त मौर्य कहलाया

Also read : https://jandhara24.com/news/106209/how-will-the-future-of-the-youngsters-be-made-in-cg-the-minister-ji/

अर्थात युग पुरुष का निर्माण बिना गुरु के संभव नहीं है

Guru Purnima 2022,यह बात अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती में भैया बहनों के द्वारा आयोजित गुरु पूजन कार्यक्रम में अतिथि के आसंदी से कहा।

Also read : (Road) नवागांव में सड़क निर्माण में कोताही बर्दाश्त नहीं, घरों में भर रहा पानी, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी 

Guru Purnima 2022,इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामअवतार ने गुरुओं का सम्मान करते हुए

Guru Purnima 2022,आचार्य परिवार को कुर्ता व साड़ी भेंट करने की घोषणा की तो वहीं कोषाध्यक्ष मांगेराम

अग्रवाल ने गुरु की महत्व पर बात करते हुए कक्षा प्रथम के भैया आर्य श्री व चतुर्थ की बहन त्रिशा देवांगन को उनके मनमोहक प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया।

गुरुपूजन पर उपस्थित सेवानिवृत शिक्षक नारायण गबेल व आचार्य राजेंद्र शर्मा के साथ विद्यालय परिवार के सभी आचार्य व दीदीयों का श्रीफल व चंदन तिलक से सम्मान किया गया।

पश्चात प्रबंध समिति के व्यवस्थापक चितरंजय पटेल के जन्मदिन पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें बधाई देते हुए परिसर में फलदार वृक्ष आम का रोपण किया गया।

आज गुरु पूजन पर विद्यालय परिवार व प्रबंधन के सान्निध्य में भैया बहनों ने गीत संगीत के साथ कार्यक्रम को भव्य व रोचक बना दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU