13, Fertilizer : वर्मी कंपोस्ट खाद के स्थान पर मिट्टी मिलने से किसान परेशान…वीडियो वायरल

Fertilizer : वर्मी कंपोस्ट खाद के स्थान पर मिट्टी मिलने से किसान परेशान
  1. Fertilizer : वर्मी कंपोस्ट खाद के स्थान पर मिट्टी मिलने से किसान परेशान

  2. Fertilizer, आक्रोशित किसानों ने आज कलेक्टर कार्यालय में जाकर जमकर प्रदर्शन किया।

Fertilizer , बलरामपुर जिला मुख्यालय के सहकारी समिति में किसानों को वर्मी कंपोस्ट खाद की जगह मिट्टी दिए जाने से आक्रोशित किसानों ने आज कलेक्टर कार्यालय में जाकर जमकर प्रदर्शन किया।

Also read : https://jandhara24.com/news/106209/how-will-the-future-of-the-youngsters-be-made-in-cg-the-minister-ji/

Fertilizer ,किसानों ने कहा कि उन्हें जबरन वर्मी कंपोस्ट खाद दिया जा रहा है लेकिन वह पूरी तरह से मिट्टी है मामले में कलेक्टर ने कृषि विभाग के संयुक्त संचालक को जांच का जिम्मा सौंपा है।

– सहकारी समिति में किसानों को डीएपी और यूरिया के साथ वर्मी कंपोस्ट खाद भी लेना है।

Fertilizer ,जिला मुख्यालय के सहकारी समिति में किसान वर्मी कंपोस्ट का खाद ले तो रहे हैं लेकिन उसमें पूरी तरह से मिट्टी मिला हुआ है जिससे किसान बेहद आक्रोशित हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में खेती कैसे करेंगे।

50 से अधिक की संख्या में किसान आज कलेक्टर से मिलने पहुंचे और वह अपने साथ उस मिट्टी युक्त खाद की बोरी को भी लेकर गए थे जो उन्हें सहकारी समिति में दिया जा रहा था।

Also read : (couple) दिव्यांग दंपति को वितरित किया गया प्रोत्साहन राशि चेक

मामले में कलेक्टर ने कृषि विभाग के संयुक्त संचालक को जांच का जिम्मा सौंपा है जांच कमेटी के सदस्य ने कहा कि जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी

बाइट01-रामएकबाल सिंह-किसान,

बाइट-02 राम प्रसाद यादव -किसान

बाइट03 -मिथिलेश चक्रधारी- कृषि विस्तार अधिकारी

रिपोटर—-सुनील कुमार ठाकुर

जिला- — बलरामपुर/छत्तीसगढ़

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU