blackmail : छग में ब्लू गैंग सक्रिय, वाट्सएप पर युवती बनकर दोस्ती, अश्लील वीडियो बनाकर कर रहे ब्लैकमेल

छग में ब्लू गैंग सक्रिय, वाट्सएप पर युवती बनकर दोस्ती, अश्लील वीडियो बनाकर कर रहे blackmail
  1. छग में ब्लू गैंग सक्रिय, वाट्सएप पर युवती बनकर दोस्ती, अश्लील वीडियो बनाकर कर रहे blackmail

  2. रायपुर में अब तक १८ पीडि़त कर चुके है blackmail की शिकायत

राजस्थान और दिल्ली का गिरोह कर रहा ब्लैकमेलिंग
आज की जनधारा

रायपुर। सोशल मीडिया पर दोस्ती कर अश£ील वीडियो blackmail ब्लैकमेल करने वाला ब्लू गैंग छत्तीसगढ़ में बेहद सक्रिय हो गया है। साइबर ठगों ने सोशल मीडिया के फेसबुक वेबसाइट को नया प्लेटफार्म बनाया है।

Also read : https://jandhara24.com/news/106224/crime-breaking-gf-hanged-himself-on-suspicion-of-illicit-relationship/

blackmail ,साइबर ठग फेसबुक पर दोस्ती कर लोगों के वाट्सएप नंबर हासिल करते हैं और वीडियो कॉल कर चैट करते हैं। इस दौरान साइबर ठग लोगों का वीडियो तैयार करते हैं।

blackmail उस वीडियो का एडिट कर अश£ली वीडियो बनाकर लोगों से लाखों रुपए ऐठते हैं। साइबर ठग खासकर राजनेता, कारोबारी, अफसर और उद्योगपति को अपनी जाल में फंसाते हैं और उनसे पैसे की डिमांड करते हैं।

हाइप्रोफाइल लोग अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए

blackmail ठगों को मोटी रकम दे देते हैं। ऐसे एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों शिकायतें पुलिस को मिली हैं, जिनमें अश£ील वीडियो बनाकर ठगी की कोशिश या फिर ठगी की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

blackmail ऐसे जाल में फंसाते हैंजानकारी के मुताबिक साइबर ठग सोशल मीडिया के फेसबुक पर महिला के नाम से आईडी बनाते हैं। इसके बाद हाइप्रोफाइल लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं।

रिक्वेस्ट स्वीकार होने के बाद मैसेंजर पर चैटिंग का सिलसिला शुरु करते हैं। बातचीत के दौरान ठग मोबाइल नंबर मांग लेते हैं और वाट्सएप वीडियो कॉलिंग करते हैं।

रायपुर से कोंडागांव तक कर चुके हैं ठगी
जानकारी के मुताबिक साइबर ठग रायपुर से कोंडागांव तक राजनेता से अफसर तक को फंसा चुके हैं।

इनमें लाखों रुपए की मोटी रकम भी वसूल चुके हैं। सिर्फ रायपुर में करीब १७ लोग ब्लैकमेलिंग का शिकार हो चुके हैं और उन्होंने पुलिस से शिकायत की है।

दिल्ली और राजस्थान का गिरोह सक्रिय


पुलिस के जानकारों की मानें तो दिल्ली और राजस्थान का युवकों का गिरोह है जो अश£ील वीडियो बनाकर ठगी करता है। यह गिरोह मोबाइल पर युवतियों का नग्र वीडियो दिखाकर फंसाता है।

मोबाइल से बात करने के लिए गिरोह फर्जी नाम से सिमकार्ड खरीदते हैं और दूसरे के बैंक खातों में ब्लैकमेलिंग के पैसे मंगाते हैं।

Also read : 2022 (Micronutrients) बायो कैप्सूल बढ़ाएगा सूक्ष्म पोषक तत्व, रखेगा मिट्टी को तंदुरुस्त

अफसर से मांग रहे पैसे

जानकारी के मुताबिक रायपुर के एक अफसर से साइबर ठगों ने फेसबुक पर दोस्ती की।

वाट्सएप पर चैटिंग के दौरान वीडियो बना लिया। अब ठगों ने उन्हें ९३९४८६८५३४ से कॉल कर अश£ील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड कर रहे हैं।

इससे परेशान होकर उन्होंने पुलिस से शकिायत की।
वर्जन
अश£लील वीडियो बनाकर ठगी करने वाले गिरोह दूसरे राज्यों के हैं।

ब्लैकमेलिंग की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती है। अगर कोई ऐसे ठगी का शिकार हो रहा है तो उसे तत्काल संबंधित थाने पर शिकायत करें।
प्रशांत अग्रवाल, एसएसपी, रायपुर

manoj singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU