You are currently viewing (couple) दिव्यांग दंपति को वितरित किया गया प्रोत्साहन राशि चेक
(couple) दिव्यांग दंपति को वितरित किया गया प्रोत्साहन राशि चेक

(couple) दिव्यांग दंपति को वितरित किया गया प्रोत्साहन राशि चेक

(couple) 50 हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि प्रदान

(couple) सक्ती। जांजगीर-चाम्पा कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा ग्राम छपोरा-मालखरौदा निवासी (couple) दिव्यांग दंपति राजेन्द्र साहू और वीणा साहू को 50 हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया।

(couple) उक्त अवसर पर उप संचालक, समाज कल्याण, टी.पी. भावे द्वारा बताया गया कि निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत निःशक्त व्यक्तियों के सामाजिक पुनर्वास एवं उन्हें जीविकोपार्जन में प्रारंभिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से 21 से 45 वर्ष के निःशक्त व्यक्ति जो आयकर दाता की श्रेणी में नहीं आते हो !

ALSO READ : 2022 : Martyrdom शहीद ग्राम आलीखूंटा में याद की गई जवानों की शहादत

(couple) विवाहित जोड़े में एक निःशक्त होने पर राशि 50 हजार रूपये एकमुश्त तथा दोनो (वर-वधू) निःशक्त है तो राशि 1 लाख रुपए एकमुश्त आर्थिक सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है।

ALSO READ :https://jandhara24.com/news/106136/police-got-a-big-success-the-mystery-of-the-blind-murder-in-the-expressway-was-solved/

Leave a Reply