(Road) नवागांव में सड़क निर्माण में कोताही बर्दाश्त नहीं, घरों में भर रहा पानी, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी 

(Road)

(Road) ग्रामीणों ने समस्या के निराकरण के लिए किसान नेता योगेश तिवारी से लगाई गुहार

गांव पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए किसान नेता, समस्या निराकरण का दिया आश्वासन

(Road) बेमेतरा . (Road) बेरला ब्लाक के ग्राम पंचायत भाठासोरही के आश्रित ग्राम नवागांव में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत करीब 20 लाख की लागत से सीसी मार्ग का निर्माण हुआ है ।

(Road) निर्माण के दौरान ठेकेदार के द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था नहीं करने के कारण बारिश का पानी घरों में भर रहा है । ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

(Road) इस संबंध में ग्रामीणों से शिकायत मिलने पर किसान नेता योगेश तिवारी ग्राम नवागांव पहुंच कर ग्रामीणों से रूबरू हुए । ग्रामीणों ने बताया कि हल्की सी बारिश में भी घरों में पानी भर रहा है ।

ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है । निर्माण के दौरान फील्ड इंजीनियर को अवगत कराए जाने के बावजूद उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत को नजरअंदाज किया ।

निर्माण में हर स्तर पर गड़बड़ी, खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण

ग्रामीणों ने किसान नेता को बताया कि फील्ड इंजीनियर कार्य के मूल्यांकन के लिए एकाध बार ही गांव आए हैं । इसके अलावा हर स्तर पर निर्माण में अनियमितता बरती गई है । सड़क के साइड सोल्डर का निर्माण आधा अधूरा किया गया है ।  जिससे ग्रामीण हादसे का शिकार हो रहे हैं ।

समस्या के निराकरण के लिए अधिकारी को सौंपेंगे ज्ञापन

also read : (couple) दिव्यांग दंपति को वितरित किया गया प्रोत्साहन राशि चेक

ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत मुख्य मार्ग से लेकर रोहित सिन्हा के घर तक सीसी रोड का निर्माण हुआ है । ग्रामीणों ने बताया कि हल्की सी बारिश में घर में पानी भर रहा है ।  दिन भर पानी निकालने में गुजर जाता है ।

किसान नेता योगेश तिवारी ने ग्रामीणों की समस्या का जायजा लेने के बाद, उन्हें आश्वस्त किया कि निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से मुलाकात कर ग्रामीणों की परेशानियों से अवगत कराएंगे ।

पानी निकासी की व्यवस्था बनाने अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।

also read : https://jandhara24.com/news/106136/police-got-a-big-success-the-mystery-of-the-blind-murder-in-the-expressway-was-solved/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU