You are currently viewing Murder प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से सिर पर हथोड़ा एवं ब्लेड मार कर उतार दिया मौत के घाट
Murder प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से सिर पर हथोड़ा एवं ब्लेड मार कर उतार दिया मौत के घाट

Murder प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से सिर पर हथोड़ा एवं ब्लेड मार कर उतार दिया मौत के घाट

रमेश गुप्ता

Murder हत्या के बाद खुद भी फांसी लगाकर दे दी जान 

Murder रायपुर। एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से सिर पर हथोड़ा एवं ब्लेड मार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

Murder घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पहुंच कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है । मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें मृतक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का दूसरे से प्रेम संबंध होने की बात कही और इसी संदेह में उसकी हत्या करने की बात कबूल की है।

Murder पुलिस ने बताया कि मृतिका अर्चना साहू पिता पूनारद लाल साहू ग्राम पोस्ट फेकारी तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी थी जो Dial 112 में प्राइवेट नौकरी करती थी मृतक कमलेश कुमार साहू पिता रेखा राम साहू स्थायी पता ग्राम पोस्ट फेकारी तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी है जो 33 KV पुलगांव सब स्टेशन जिला दुर्ग नौकरी करता था!

Murder प्राप्त सुसाइड नोट के अनुसार कमलेश एवं मृतिका अर्चना साहू दोनों विगत 12 वर्षों से एक दूसरे को प्रेम किया करते थे दोनों का विवाह नहीं हुआ था दोनों एक ही ग्राम फेकारी थाना उतई के रहने वाले हैं मृतिका अर्चना विगत 5 वर्षों से डायल 112 में कॉल टेकर की नौकरी कर रही है।

मृतक कमलेश का भी लगातार रायपुर में उसके पास आना जाना रहा है। विगत कुछ समय से कमलेश को अर्चना और एक अन्य व्यक्ति के मध्य संबंधों को लेकर शक था। जिस कारण वह बहुत ज्यादा परेशान था।

इसी शक में कमलेश द्वारा 12-13 जुलाई की रात लगभग 3:30 बजे को अर्चना के पुरानी बस्ती के किराए के मकान में अर्चना साहू को हथौड़े व ब्लेड से मारकर हत्या की गई तथा उसके बाद स्वयं भी फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली गई।

अर्चना के पड़ोसियों ने इस घटना को देखा व अर्चना को बचाने व मृतक को समझाने की कोशिश की परंतु कमलेश ने कमरा बंद कर अर्चना की हत्या कर स्वयं फाँसी लगा लिया ।

ALSO READ : Murder प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से सिर पर हथोड़ा एवं ब्लेड मार कर उतार दिया मौत के घाट

पड़ोसियो द्वारा तत्काल घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल थाना पुरानी बस्ती टीम मौके पर पहुच गयी जहां मृतिका के कमरे का दरवाजा खोलने पर मृतिका व आरोपी मृतक दोनों मृत अवस्था में मिले प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी हैं।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/106178/see-photos-urfi-javed-again-blown-the-senses-of-the-fans-first-appeared-in-a-dress-made-of-blades/

Leave a Reply