Guru गुरु अमर दास की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में किसान नेता योगेश तिवारी हुए शामिल

Guru

Guru गुरु अमरदास ने गुरु घासीदास बाबा के बताए संदेश को जन मानस तक पहुंचाने का काम किया :- योगेश तिवारी

Guru बेमेतरा।   विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चेटुवा में गुरु अमर दास की 228 वी जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में किसान नेता योगेश तिवारी शामिल हुए !

Guru किसान नेता ने गुरु की समाधि स्थल पर पूजा पाठ कर क्षेत्रवासियो की खुशहाली की कामना की । उल्लेखनीय है कि छेर छेरा पुन्नी के अवसर पर गुरु अमरदास जी की समाधि स्थल का मेला दर्शन करने को मिलता है ।

Guru चेटूवापूरी धाम में छत्तीसगढ़ से ही नही पूरे भारतवर्ष से गुरु अमरदास के दर्शन करने अनुयायी आते है । इस अवसर पर किसान नेता ने कहा कि गुरु घासीदास जी के ज्येष्ठ पुत्र गुरु अमरदास जी थे । गुरु घासीदास सतनामी समाज ही नहीं सर्व समाज के गुरु थे ।

Guru गुरु अमरदास ने गुरु घासीदास बाबा के बताए रास्ता संदेश को जन मानस तक पहुंचाने का काम किया । गुरु अमरदास जी ने चेटूवापूरी धाम में समाधि ली थी । गुरु अमरदास ने अपने ज्ञान उपदेशों से सतनाम पंथ में उच्च–नीच–छुआ छूत अमीर–गरीब के भेदभाव से परे सभी मानव जाति को प्रत्यक्ष और प्रमाणित संदेश से मोहग्रस्त लोगो का अंधकार दूर किया ।

गुरु घासीदास कासत्य अहिंसा, मनखे-मनखे एक समान, अंधविश्वास, आडम्बर से दूर रहने नशा पान नहीं करने, ऊंच-नीच के भेद भाव मिटाने के सामाजिक समरसता का संदेश आज भी प्रासंगिक है ।

also read : (Tangled) जनसंख्या नियंत्रण के मसले पर लोगों को उलझा रही है भाजपा : मायावती

इस अवसर पर टोपेंद्र सोनवानी, दिलहरण सिन्हा, बलराम राय, जोगराम रात्रे, भागवत बारले, संजू बारले, नरेश राय, मनोज सिन्हा, हिमेंद्र साहू, गणेश सेन, वासुदेव साहू, श्यामसुंदर रात्रे, दुकलहा बंजारे, खोमेश सोनवानी, लक्ष्मीनारायण सोनवानी, सदा राम चतुर्वेदी,दिलीप टंडन,धनेश्वर , रामदाश, संतोष समेत बड़ी में अनुयायी शामिल हुए ।

also read : https://jandhara24.com/news/106250/rtos-action-on-shriram-transport-company-license-suspended-for-selling-tax-due-vehicles/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU