(Tangled) जनसंख्या नियंत्रण के मसले पर लोगों को उलझा रही है भाजपा : मायावती

(Tangled)

(Tangled) आसमान छूूती महंगाई के अभिशाप से परिवारों का जीवन दुखी

(Tangled) लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर कहा है कि सरकार इस प्रकार के दीर्घकालीन विषय पर लोगाें को उलझा रही है।

त्रस्त व तनावपूर्ण

(Tangled) मायावती ने जनसंख्या नियंत्रण के लिये कानून बनाने की सरकार की पहल पर सवाल खड़े करते हुए बुधवार को ट्वीट कर कहा, “ऐसे समय में जब आसमान छूूती महंगाई, अति गरीबी व बढ़ती बेरोजगारी आदि के अभिशाप से परिवारों का जीवन दुखी, त्रस्त व तनावपूूर्ण है तथा वे स्वंय ही अपनी सभी जरूरतों को सीमित कर रहे हैं, तब जनसंख्या नियंत्रण जैसे दीर्घकालीन विषय पर लोगों को उलझाना भाजपा की कौन सी समझदारी है?”

जनता दुखी व बेचैन

(Tangled) मायावती ने कहा, “जनसंख्या नियंत्रण दीर्घकालीन नीतिगत मुद्दा, जिसके प्रति कानून से कहीं ज्यादा जागरुकता की जरूरत, किन्तु भाजपा सरकारें देश की वास्तविक प्राथमिकता पर समुचित ध्यान देने के बजाय भटकाऊ व विवादित मुद्दे ही चुन रही हैं तो ऐसे में जनहित व देशहित का सही से कैसे भला संभव? जनता दुखी व बेचैन।”

also read : AMFI एएमएफआई ने लॉन्‍च किया म्यूचुअल फंड वितरक भर्ती अभियान

गौरतलब है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिये कानूनी उपाय करने की पहल की है। इस विषय पर देशव्यापी चर्चा चल रही है।

also read :  https://jandhara24.com/news/106250/rtos-action-on-shriram-transport-company-license-suspended-for-selling-tax-due-vehicles/

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU