सलडीह -लाखनपाली में छापमार कार्रवाई… 103 लीटर महुआ शराब जब्त

सूचना के आधार पर आबकारी निरीक्षक मिर्जा जफर बेग व सांकरा जे आबकारी उप निरीक्षक हृदय कुमार तिरपुड़े द्वारा द्वारा अपनी टीम के साथ सलडीह निवासी रेशम पटेल पिता भोजराज पटेल के घर से 67.74 लीटर हांथ भट्टी महुआ शराब व ग्राम लाखनपली के नवीन चौहान पिता विश्राम चौहान के घर से 25 लीटर शराब जप्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(1)(क), 34 ( 2), तथा 59 ( क ) ( ई) के तहत कार्यवाही की गई ।


एक आरोपी को घर मे शराब बनाते व ड्रम में रखे सामानों के साथ पकड़ा गया । जब टीम कार्यवाही करने गई तो चूल्हे में एल्युमिनियम के दो बर्तनों में शराब बनाई जा रही थी । कुछ सामानों को नष्ट भी किया गया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *