जीएसटी बचत उत्सव…सांसद एवं विधायक ने की दुकानदारों और ग्राहकों से भेंट

इस अवसर पर महासमुंद सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी और बसना विधायक संपत अग्रवाल ने नगर की विभिन्न दुकानों का भ्रमण कर व्यापारियों और ग्राहकों से संवाद किया। ग्राहकों ने खुशी जताते हुए कहा कि घटे हुए जीएसटी दरों से रोज़मर्रा की आवश्यक वस्तुएँ जैसे खाद्य सामग्री, दवाइयाँ, साबुन, टूथपेस्ट आदि अब अधिक किफायती दर पर उपलब्ध हो रही हैं, जिससे पारिवारिक बजट में वास्तविक बचत हो रही है।

दुकानदारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नई दरों से कारोबार आसान हुआ है और व्यापार में पारदर्शिता आई है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया कि नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधार से उन्हें सीधा लाभ मिला है।

सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि यह सुधार केवल कर सरलीकरण का प्रयास नहीं है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को नई गति देने वाला ऐतिहासिक परिवर्तन है।

विधायक संपत अग्रवाल ने भी इसे उद्योग, व्यापार और किसानों के लिए राहतकारी कदम बताते हुए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष उषा घृतलहरे, नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद, मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल, जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष उषा पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल, जीएसटी संबंधित कार्यक्रम के जिला सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति स्वप्निल तिवारी, जनपद सदस्य पुरूषोतम घृतलहरे, पार्षद मन्नूलाल ठाकुर, रैदास गोयल, ऊषा श्रीवास्तव, सत्यनारायण अग्रवाल, महामंत्री जतीन ठक्कर, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय नायक, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजयराज पटेल, राजेश चौधरी, कवलजीत छाबड़ा, मनोहन जैन, किशोर पटेल, सुरेन्द्र पांडे, राजेश चौधरी, संजय गोयल, नारायण पटेल, सतीश ध्रुव, हेमंत जाधव सहित स्थानीय व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *