GST raid created panic, विनय एजेंसी में जीएसटी का छापे से हडक़ंप, कुछ व्यापारी हुए भूमिगत

दल्लीराजहरा। दल्लीराजहरा के विनय एजेंसी पर जीएसटी अधिकारियों के छापे से पूरे व्यापारिक क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। रायपुर और दिल्ली से आए जीएसटी अधिकारियों की टीम ने पान मसाला होलसेल व्यापारी विनय एजेंसी पर छापामारी की। यह छापा दोपहर 1:00 बजे शुरू हुआ और देर रात तक चला। अधिकारियों ने दुकान और गोदाम के दस्तावेजों की सूक्ष्म जांच की, लेकिन उन्होंने कार्रवाई के बारे में अधिकृत जानकारी देने से इनकार किया। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई जीएसटी की लाखों-करोड़ों की हेराफेरी की शिकायतों के बाद की गई। छापे की खबर के बाद कुछ व्यापारी अपनी दुकानों के शटर बंद कर भूमिगत हो गए। हालांकि, कुछ लोग इसे इनकम टैक्स का छापा मान रहे थे, लेकिन अधिकारी इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं। दल्लीराजहरा पान मसाला होलसेल व्यापारी विनय एजेंसी में जीएसटी के छापे के बाद दल्लीराजहरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा, विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार लगभग 14 से 16 जीएसटी अधिकारीयों का दल पहुंचा था, जीएसटी अधिकारियों के दल पहुंचने के बाद अधिकारियों ने दुकान का शटर बंद कर दुकान सहित भंडार गोदाम दस्तावेज सब अपने कब्जे में दिया और सूक्ष्म जांच किया। दल्लीराजहरा शहर में जीएसटी छापे को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चाएं चल रही थी वहीं कुछ व्यापारियों ने इसे इनकम टैक्स का छापा बताया,, चाहे जो भी हो इनकम टैक्स का छापा हो या जीएसटी का परंतु 14 से 16 अधिकारियों की टीम विनय एजेंसी पान मसाला होलसेल व्यापारी के यहां छापा मारने पहुंची थी।

नगर पुलिस अधीक्षक चित्रा वर्मा और थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि उन्हें इस छापे के बारे में जानकारी है, लेकिन पुलिस बल की आवश्यकता नहीं होने के कारण वे इस पर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दे पाए।

Related News