शिक्षा विभाग ने विज्ञान भवन में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित किया
केसीजी। जिला शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त करने के उद्देश्य से बुधवार 4 सितंबर को खैरागढ़ बख्शी स्कूल के विज्ञान भवन (गैलरी) में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। उक्त महत्वपूर्ण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग खैरागढ़ से तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला केसीजी नोडल अधिकारी डॉ अनम फातिमा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थी। इस कार्यशाला में एसएसए के जिला नोडल अधिकारी आत्मा साहू व शिरीष कुमार पांडे भी उपस्थित थे। जानकारी अनुसार खैरागढ़ में आयोजित इस तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ.अनम फातिमा ने तंबाकू नियंत्रण के बारे में बहुत ही लाभकारी व महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन कर छोटे बच्चों से लेकर बड़े उम्र तक के लोग गंभीर जानलेवा बीमाती का शिकार हो रहे है जो बहुत दुख की बात है। जिला नोडल अधिकारी डॉ.अनम फातिमा ने बताया कि ये समस्या लगातार बढ़ती जा रही है और विकराल रूप धारण कर रही है, ऐसे में जो बच्चे कम उम्र के हैं उन्हें जितना जल्दी हो सके जागरुक करके तंबाकू के सेवन करने से रोका जाना चाहिये। उन्होंने यह भी बताया कि तम्बाकु का सेवन करने वाले भारत में 28फीसदी व छत्तीसगढ़ में यह बढक़र 39फीसदी है जो कि हमारे प्रदेश के लिये बहुत ही भयानक एवं गंभीर चिंता का विषय है इसलिये विद्यालयों व सभी संस्थाओं को इसके लिये सबसे पहले आगे आना होगा और हमें मिलकर यह तय करना होगा कि सार्वजनिक जगहों पर तम्बाकू सेवन पूर्णत: वर्जित हो। डॉ.अनम ने कहा कि हम तम्बाकू मुक्त स्थान का निर्माण करें व इस आशय का बोर्ड भी सम्बन्धित क्षेत्र में प्रदर्शित करें साथ ही तम्बाकू मुक्त संस्थान के 11 बिंदुओं की उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए इसका सही ढंग से अनुपालन करते हुये कार्यशाला में उपस्थित समस्त शिक्षकों से कहा कि आप लोग अपनी-अपनी शालाओं को सर्वप्रथम तम्बाकू मुक्त संस्थान घोषित करें और इसे बोर्ड द्वारा प्रदर्शित भी करें। उन्होंने कहा कि हमें यह स्वयं तय करना होगा कि शाला या किसी भी सरकारी संस्थान के 100 गज के दायरे में तम्बाकू विक्रेता की दुकान न हो ताकि छोटे एवं बढ़ती उम्र के बच्चे इससे कम से कम प्रभावित हो साथ ही उन्होंने धुम्रपान एवं तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि सभी प्राचार्य एवं संस्था प्रमुख टीएमए एप्स पर रजिस्ट्रेशन कर इसके जरिये तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम से सीधे जुड़े। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिका डॉ.विनीता राजपूत, दीपाली सिंह, रूपेश देवांगन, स्नेहा देवांगन, अशोक जंघेल, संजय श्रीवास्तव व अखिलेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित थे।